वौकेशा। अमेरिका (US) के वौकेशा (Waukesha) में रविवार को क्रिसमस परेड (Christmas) में शामिल लोगों को एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी, जिससे 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी डैन थॉम्पसन ने बताया कि ‘संदिग्ध वाहन’ बरामद हो गया है और मामले की जांच जारी है। कार में बैठे शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी कहना मुश्किल है कि उसने ये किसी मोटिव से किया या ये गलती से हो गया। घायलों को पुलिस ने और कुछ को उनके परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने लोगों से घटनास्थल के पास नहीं जाने की अपील की है। घटना के वीडियो में एक कार बैरिकेड्स को तोड़ती हुई और परेड निकाल रहे लोगों को टक्कर मारती नजर आ रही है। बता दें कि कुछ लड़कियां ग्रुप में सेंटा क्लॉस की हैट पहनकर डांस कर रही थीं, इस बीच एक तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मार देती है। वीडियो में एक महिला चीखती हुई भी नजर आ रही है। लड़कियों का मार्चिंग बैंड मधुर धुन बजा रहा था जो कार की टक्कर के बाद खौफनाक चीखों में बदल गया।
Graphic video shows a speeding vehicle ram through participants of the Christmas parade in #Waukesha, Wisc. Few details confirmed at this point though the police said they have a person of interest they’re looking into. pic.twitter.com/zKEX1VoC2T
— Andy Ngô 🏳️🌈 (@MrAndyNgo) November 22, 2021
फायर डिपार्टमेंट के चीफ स्टीवन हॉवर्ड ने बताया कि 11 वयस्कों और 12 बच्चों को उनकी टीम ने हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है जो हादसे के दौरान घायल हो गए थे. कुल कितने लोग घायल हुए ये कहना अभी मुश्किल है। मौके पर मौजूद लोगों ने भी घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद की. हादसे में एक कैथोलिक पादरी भी घायल हो गए हैं। अटॉर्नी जनरल जोश कौल (Josh Kaul) ने कहा कि वौकेशा में जो हुआ वो बहुत दुखद है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो भी लोग इसके जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलेगी। पुलिस अधिकारी डैन थॉम्पसन ने बताया कि पुलिस टीम ने बेकाबू कार को रोकने के लिए फायरिंग भी की थी लेकिन वो बैरिकेड्स तोड़ते हुए भीड़ तक पहुंच गई और लोगों को रौंद डाला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved