• img-fluid

    मास्टर प्लान 2035 की कवायद, 450 आपत्तिकर्ताओं, शाम छह बजे तक सबकी सुनवाई

  • November 22, 2021

    इंदौर।  मास्टर प्लान (Master Plan) 2035 की कवायद चल रही है और निवेश क्षेत्र (Investment Area) में पिछले दिनों शामिल किए गए 79 गांवों पर प्राप्त 450 आपत्तियों (Objections) की सुनवाई आज एक दिन में ही सम्पन्न कर ली जाएगी। शाम 6 बजे तक नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय (Village Investment Office)  एबी रोड शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (AB Road Shopping Complex) में यह सुनवाई होगी।


    वर्तमान 2021 का मास्टर प्लान (Master Plan) 31 दिसम्बर को समाप्त हो जाएगा। लिहाजा आगामी मास्टर प्लान (Master Plan) को बनाने की तैयारी चल रही है, जिसके चलते 79 गांव निवेश क्षेत्र में शामिल किए गए और नोटिफिकेशन (Notification) के बाद 31 अक्टूबर तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित की गई। नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक एसके मुद्गल (SK Mudgal) के मुताबिक 450 से अधिक आपत्तियां प्राप्त हुई है। आधे से एक घंटे का स्लॉट तय किया गया है और इसमें शाम 6 बजे तक सभी आपत्तियों (Objections)  की सुनवाई की जाएगी। सभी आपत्तिकर्ताओं को सूचना-पत्र भेज दिए हैं और संभागायुक्त, कलेक्ट्रेट से लेकर निगमायुक्त कार्यालय और नगर पंचायतों, नगर पालिका में वर्तमान भू-उपयोग संबंधी इन 79 गांवों के मानचित्र उपलब्ध करवाए गए थे, जिस पर जमीन मालिकों ने आपत्तियां दर्ज करवाई है। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एबी रोड स्थित नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय पर ही सुनवाई की जा रही है और प्रयास किए जाएंगे कि आज इन सभी आपत्तियों की सुनवाई कर ली जाए, क्योंकि कई आपत्तियां (Objections) तो एक समान भी है। निवेश क्षेत्र में फूल कनाडिय़ा, माली बड़ोदिया, खेमाना, हिंगोनियाखुर्द, माल्याखेड़ी, बीसनखेड़ा, बेगमखेड़ी, आम्बा माल्या सहित कुल 79 गांवों को शामिल किया गया है।

    Share:

    पेंटागन ने कहा, इराक में इस साल खत्म होगा US military mission

    Mon Nov 22 , 2021
    वाशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) से सैन्य मिशन समाप्ति के बाद अमेरिका (Afghanistan) ने अब इराक (Iraq) से भी इस साल के अंत तक अमेरिकी सैन्य मिशन (US military mission) को वापस बुलाने का फैसला किया है। अमेरिका ने एलान किया है कि इस साल के खत्म होने से पहले वह इराक में युद्ध अभियान समाप्त करेगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved