कोलकाता। भारत ने न्यूजीलैंड को कोलकाता में खेले गए आखिरी टी-20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया न्यूजीलैंड को उसी के घर में और अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है।
इससे पहले भारत ने जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के दौरे पर पांच मैचों की टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में 5-0 से हराया था। तब शुरुआती चार मैचों में भारतीय कप्तान विराट कोहली थे। वहीं, आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने कमान संभाली थी। तीन मैचों के परिणाम तो आसानी से आ गए थे, जबकि दो मैचों का नतीजा सुपरओवर में आया था। भारत ने दो मैच सुपरओवर में जीते थे।
दोनों टीम के बीच यह छठी सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई। इसमें से भारत ने तीन सीरीज जीती हैं, जबकि इतनी ही सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा। अपने घर में भारत ने न्यूजीलैंड से अब तक तीन सीरीज खेलीं, जिनमें से दो में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज फरवरी 2009 में खेली गई थी। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था।
India are the first team to clean sweep New Zealand home and away in T20Is 🔥 🏆 pic.twitter.com/GIfFKaIDY3
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 21, 2021
भारत ने ज्यादा मैच जीते
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 20 टी-20 मैच खेले गए। इस सीरीज से पहले तक टी-20 में न्यूजीलैंड ही एकमात्र ऐसी टीम थी, जिसके खिलाफ भारत ने मैच जीतने से ज्यादा हारे थे। हालांकि, यह आंकड़ा भी पीछे छूट गया। अब तक हुए 20 मैच में से भारतीय टीम ने 11 मुकाबले जीते, जबकि नौ मैच न्यूजीलैंड टीम ने जीते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved