• img-fluid

    UP: पानी के साथ बोरवेल से निकल रही आग, देखिये हैरान करने वाला VIDEO

  • November 21, 2021

    यूपी में मिर्जापुर में खेतों की सिंचाई के लिए कराए गए बोरवेल से पानी के साथ आग भी निकल रही है। हर कोई पानी के साथ आग निकलती देखकर हैरान है। माना जा रहा है कि पानी के साथ कोई गैस भी जमीन के नीचे से निकल रही है। उसके कारण ही यह आग जल रही है। पानी के साथ आग निकलने का यह वीडियो खूब शेयर भी हो रहा है। मामला मिर्जापुर में चुनार थाना क्षेत्र के रामपुर सक्तेशगढ़ गांव का है। यहां वीरेंद्र पाल ने सिंचाई के लिए सीवान में स्थित अपने खेत में तीन साल पहले बोरिंग कराई थी। कुछ दिनों बाद बोरिंग से पानी निकलना बंद हो गया। वह तभी से बंद पड़ा था। शनिवार को वीरेंद्र पाल ने बोरिंग की साफ-सफाई कराके पम्पिंग सेट चालू किया तो पानी के साथ गैस की दुर्गंध आने लगी। कौतूहलवश गांव के ही शुभम नामक लड़के ने माचिस की तीली जलाकर बोरवेल के पानी के पास ले गया तो आग जलने लगी।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


    बोरवेल की पाइप से पानी के साथ आग की लौ देख हर कोई अचंभित रह गया। यह बात जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और अपनी आंखों से हैरतअंगेज कारनामे को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी को भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस निरीक्षण कर लौट गई। ग्रामीणों से मामले की जानकारी खान अधिकारी केके राय को भी मिली। उन्होंने कहाकि यहां गैस का कोई भण्डार नहीं है। जमीन में कही थोड़ी मात्रा में गैस रही होगी। वही अब बाहर निकल रही है। यह एक-दो दिन में समाप्त हो जाएगी, तब आग नहीं जलेगी। केके राय ने कहा कि यह क्षेत्र प्राकृतिक गैस या तेल के लिए उपयुक्त नहीं है। भूमि में कहीं-कहीं गैस की कुछ मात्रा रहती है। वह निकास के लिए जगह मिलते ही बाहर निकल आती है। यदि यह प्रक्रिया सप्ताह भर से अधिक रही तब भू-वैज्ञानिकों की टीम को बुला कर जांच कराई जाएगी।

    Share:

    डबल मर्डर करने के बाद भी कोर्ट से बरी हुआ ये लड़का, बवाल के बाद राष्ट्रपति को देना पड़ा बयान

    Sun Nov 21 , 2021
    इलिनोइस: अमेरिका का 18 वर्षीय लड़का कायली रीटेनहाउस (Kyle Rittenhouse) फिलहाल पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र है. दरअसल कायली पर आरोप था कि विस्कोंसिन (Wisconsin) में एक प्रदर्शन के दौरान उसने 2 लोगों की हत्या कर दी थी और 1 अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया था. इसके अलावा कायली पर अन्य लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved