img-fluid

80 लाख की सीटी स्केन कुछ महीने पहले लग जाती तो सैकड़ों जानें बच जाती

November 21, 2021

  • दूसरी लहर में सैकड़ों लोग 5 हजार की जाँच नहीं करा पाए प्रायवेट अस्पतालों में
  • आज सुबह मंत्री सांसद ने किया जिला चिकित्सालय में उद्घाटन

उज्जैन। मात्र 80 लाख रुपए में सीटी स्कैन मशीन आ गई और इसी की कमी के कारण उज्जैन के सैकड़ों लोग कोरोना की लहर में काल कवलित हो गए क्योंकि उनके पास सीटी स्कैन कराने के लिए 5 हजार रुपए नहीं थे जो कि घर में रहकर ही उपचार कराते रहे। यदि यह मशीन कुछ महीने पहले लग जाती तो लोगों की जान बच जाती। आज सुबह जिला अस्पताल में इस मशीन का उद्घाटन हुआ और भाषण भी हुए। लंबे समय से जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसके लिए भोपाल से आई 80 लाख की नई सीटी स्कैन मशीन का आज जिला अस्पताल परिसर में पुराने बच्चा वार्ड के पास शुभारंभ कर दिया गया। यहाँ मरीजों की 600 रुपए में सीटी स्कैन जाँच हो सकेगी जबकि प्रायवेट जाँच में यह खर्च 4 से 5 हजार रुपए तक आता है। कोरोना काल में सीटी स्कैन के जरिये बीमारी की जाँच डॉक्टर लिख रहे थे। उस दौरान जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन तो थी लेकिन भंगार होकर सालों से माधवनगर अस्पताल के ताले में बंद थी।



कोरोना जैसी महामारी में लोगों के काम यह मशीन नहीं आ सकी थी। मजबूरी में लोगों को सीटी स्कैन जाँच के लिए प्रायवेट सेंटरों पर जाना पड़ा था और उस दौरान तो 4 से 5 हजार रुपए में होने वाली सीटी स्कैन की जाँच के 10 से 12 हजार रुपए तक वसूले जा रहे थे। इधर कोरोना की दूसरी लहर के बाद राज्य शासन ने तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश के 25 जिलों के सरकारी अस्पतालों को एक-एक नई सीटी स्कैन मशीन देने की घोषणा की थी। पिछले दिनों उज्जैन के जिला अस्पताल को भी इसमें से एक नई सीटी स्कैन मशीन भेजी गई थी। पिछले एक हफ्ते से जिला अस्पताल के पुराने बच्चा वार्ड के समीप सीटी स्कैन कक्ष में इस मशीन को रखा गया था और तकनीशियनों द्वारा इसके सिस्टमों को अपलोड किया जा रहा था। कल शाम तक यह काम पूरा हो गया था और इसके बाद आज सुबह 9 बजे के लगभग सीएमएचओ डॉ. संजय शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. वर्मा तथा अन्य चिकित्सकों की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों ने इस मशीन का विधिवत शुभारंभ किया। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि सीटी स्कैन मशीन के संचालन का काम एक निजी कंपनी को सौंपा गया है, जो इसके संचालन के साथ-साथ रखरखाव भी करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सीटी स्कैन मशीन से जाँच केवल सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज ही नहीं करवा पाएंगे, बल्कि प्रायवेट अस्पतालों में उपचाररत मरीज भी यहाँ बाह्य रोगी के रूप में सीटी स्कैन जाँच 600 रुपए में करवा सकेंगे। आज सुबह इसका जनप्रतिनिधियों ने शुभारंभ कर दिया परंतु सीटी स्कैन सुविधा शुरू होने में अभी दो-तीन दिन का समय लगेगा।

सरकारी अस्पताल की जाँच नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई
कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए मंत्री मोहन यादव ने कहा कि सीटी स्कैन मशीन का जिला अस्पताल में शुरू होना लोगों के लिए एक सौगात है। यहाँ बीपीएल कार्ड तथा आयुष्मान कार्डधारियों की सस्ते में सीटी स्कैन हो सकेगी, वहीं प्रायवेट अस्पतालों में उपचाररत मरीजों को भी 25 प्रतिशत दर पर ही सीटी स्कैन सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि अगर प्रायवेट अस्पताल का कोई डॉक्टर या क्लीनिक संचालक जिला अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन की जाँच को कमीशन के चक्कर में मानता नहीं है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share:

उर्वरक की कालाबाजारी पड़ी भारी, 6 महीने के लिए जेल भेजने के निर्देश, विक्रेता का गोडाउन तोड़ा

Sun Nov 21 , 2021
उज्जैन। जिले में किसान द्वारा लगातार मिलावटी यूरिया की शिकायतें की जा रही थी जिसे सही पाने पर एक व्यापारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर द्वारा मिलावटी यूरिया बेचने पर बडऩगर के रवि पिता नरेश कल्याणी, गजानंद मार्केट कोर्ट चौराहा के द्वारा चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम 1980 की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved