घर में मिली अधजली लाश की शिनाख्त, दो बच्चों और बहू की तलाश, नहीं मिला कातिल
इंदौर। आजाद नगर क्षेत्र (Azad Nagar area) के आलोक नगर (Alok Nagar) में कल रात एक मकान (house) में मिली महिला (woman) की अधजली लाश (corpse) के मामले में पुलिस (police) उसके ड्राइवर पति (driver husband) की तलाश (search) कर रही है। वहीं घटना के बाद से उसके दो बच्चे और बहू भी लापता हैं, जिनके बारे में जांच (investigation) की जा रही है। पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त कर ली है, जिसका पति से चाय पीने (tea drinking) के दौरान विवाद हुआ था और उसी दौरान उसकी हत्या (murder) कर पति ने लाश को जला दिया था।
आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी (Indresh Tripathi) ने बताया कि पुलिस ने कल आलोक नगर हनुमान मंदिर के पास वीरेंद्र बघेल के मकान में रहने वाली 40 वर्षीय महिला की अधजली लाश बरामद की थी। मौके से मिले आधार कार्ड के आधार पर इसकी शिनाख्त ज्योति चौहान पति विजय नायक के रूप में हुई है। पति ड्राइवर है और घटना के बाद भाग गया। बताया जा रहा है कि पहले यह राजेंद्रनगर क्षेत्र के तेजपुर गड़बड़ी में रहती थी और मजदूरी करती थी। दो दिन पूर्व ही बघेल के मकान में शिफ्ट हुई थी।
घटना के बाद पति भाग निकला
परसों सुबह 6 बजे पति-पत्नी ने साथ बैठकर चाय पी थी और बाद में इनके बीच विवाद हुआ तो पति ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फिर सव जला डाला। हालांकि महिला का गला, चेहरा, हाथ और शरीर का कुछ हिस्सा जला है। बताया जा रहा है कि महिला के बारे में लोगों का कहना है कि उसके दो बच्चे हैं और एक लडक़ी की शादी हो चुकी है। हालांकि घटना के दौरान न बच्चे मिले और न ही बहू। उनके बारे में भी पुलिस जानकारी खंगाल रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस पति की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved