• img-fluid

    युवा दोनों डोज लगाने में आगे, उम्रदराज पीछे

  • November 21, 2021

    • जो मरते-मरते बचे… वही दूसरे डोज से पीछे हटे

    इंदौर। वैक्सीन (Vaccine) का दूसरा डोज (second dose) लगवाने के मामले में जहां युवा सबसे आगे हैं तो वहीं हैरानी की बात यह है कि कोरोना (corona) की दोनों लहरों में जिस उम्र के लोग सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित हुए थे, वही लोग वैक्सीन (Vaccine) का दूसरा डोज लगवाने के मामले में सबसे पीछे हैं। यह खुलासा कल व आज जारी हुए स्वास्थ्य विभाग (health department) के टीकाकरण (vaccination) के आंकड़ों से हुआ। बुधवार को जहां 45 हजार 300 लोगों को वैक्सीन (Vaccine) के टीके लगाए गए तो वहीं गुरुवार को 41 हजार 958 को दोनों डोज के टीके लगाए गए। दोनों ही दिन सेकंड डोज लगवाने वाले युवाओं की संख्या ज्यादा रही, वहीं 40 प्लस व 60 प्लस उम्र के लोगों की संख्या युवाओं की संख्या से आधी भी नहीं रही।
    जिला टीकाकरण (district vaccination) अधिकारी के अनुसार बुधवार को सेकंड डोज (second dose) लगवाने वालों में 18 प्लस उम्र वालों की संख्या 29 हजार 748 थी, वहीं गुरुवार को सेकंड डोज (second dose) लगवाने वाले 18 प्लस की संख्या 27 हजार 468 थी। बुधवार को 44 प्लस उम्र वालों की संख्या 6548 थी। गुरुवार को इनकी संख्या 5714 रही। इसके अलावा 60 प्लस उम्र वालों की संख्या बुधवार को 2416 थी तो गुरुवार को 2269 रही। कुल मिलाकर बुधवार और गुरुवार दोनों ही दिन युवा सबसे आगे रहे। वहीं 44 व 60 पार उम्र वालों की संख्या बहुत कम रही। यानी बुधवार के दिन सेकंड डोज लगवाने वाले 44 साल व 60 साल से ऊपर उम्र वाले दोनों की संख्या मिलाकर जोड़ लगाया जाए तो सेकंड डोज लगवाने वाले इन दोनों उम्र वालों की कुल संख्या 8964 है। इसी प्रकार गुरुवार को 44 साल पार वालों की संख्या 5715 तो 60 प्लस उम्र वालों की 2269 रही। इन आंकड़ों के हिसाब से 44 प्लस व 60 प्लस उम्र वाले सेकंड डोज (second dose) के मामले में सबसे पीछे चल रहे हैं। बुधवार को सेकंड डोज लगवाने वालों की कुल संख्या 45 हजार 300 रही, जबकि गुरुवार को 41 हजार 958 थी।


    कोरोना की चपेट में 45 पार वाले सबसे ज्यादा
    स्वास्थ्य विभाग (health department) के अनुसार कोरोना (Corona) की दोनों लहरों में इंदौर जिले में 1 लाख 53 हजार 729 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए थे । कोरोना से संक्रमित होने वालों में 44 प्लस उम्र वालों की संख्या 78 हजार 748 थी, वहीं 60 प्लस उम्र वाले कोरोना पीडि़तों की संख्या 21 हजार 873 थी। इसके अलावा 18 साल तक के बच्चों व किशोरों की संख्या 13 हजार 46 थी और 18 पल्स उम्र वालों की संख्या 39612 थी। यह सब आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा कोरोना की चपेट में आने वाले 44 व 60 उम्र पार करने वाले थे। यानी जिन्हें सबसे ज्यादा कोरोना हुआ, वही वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने में सबसे पीछे हैं।

    Share:

    INDORE : चाय पीने के बाद हुआ था पति से विवाद, कर दी हत्या

    Sun Nov 21 , 2021
    घर में मिली अधजली लाश की शिनाख्त, दो बच्चों और बहू की तलाश, नहीं मिला कातिल इंदौर।   आजाद नगर क्षेत्र (Azad Nagar area) के आलोक नगर (Alok Nagar) में कल रात एक मकान (house) में मिली महिला (woman) की अधजली लाश (corpse) के मामले में पुलिस (police) उसके ड्राइवर पति (driver husband) की तलाश (search) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved