डेढ़ लाख रुपए मिलेगा, मूल निवासी होना अनिवार्य, वार्षिक आय 3 लाख से कम
मध्यप्रदेश सरकार ने तय की नई गाइड लाइन
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh government) प्रदेश के उन सभी लोगों, जिनके पास पहले से घर नहीं है, को घर बनाने के लिए सब्सिडी (subsidy) देगी। इसके लिए राज्य सरकार ने नई गाइड लाइन जारी कर दी है। योजना के तहत घर बनाने वाले को डेढ़ लाख रुपए तक की सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी।
राज्य सरकार द्वारा मकानों (house) के लिए दी जाने वाली सब्सिडी (subsidy) का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो मूल रूप से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के निवासी हैं। साथ ही उनकी आमदनी 3 लाख रुपए सालाना से कम होनी चाहिए। यही लोग मकान की सब्सिडी (subsidy) के लिए आवेदन कर सकेंगे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सभी लोगों को खुद का घर दिलाया जाना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। सरकार की इस योजना से प्रदेश के लाखों ऐसे लोग लाभान्वित होंगे, जो किराए के मकान (house) में रह रहे हैं और मकान बनाने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved