img-fluid

California की सड़क पर अचानक होने लगी नोटों की बारिश, जानिए फिर क्‍या हुआ

November 21, 2021

कैलिफॉर्निया। अगर अचानक किसी हाइवे पर नोट पड़े मिल जाए तो क्‍या आप छोड़ देंगे, जी बिल्‍कुल नहीं क्‍योंकि सभी को पैसे अच्‍छे लगते हैं। ऐसा ही नजारा US के कैलिफॉर्निया (California ) में देखने को मिला जहां एक एक हाइवे पर अचानक नोट बरसने लगे। एक वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग कैसे गाड़ी रोक कर नोट उठा रहे हैं।



कैलिफॉर्निया हाइवे पैट्रोल (California Highway Patrol) के प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया, हाइवे पर नकद में खूब नोट पड़े थे और लोगों ने गाड़ियों को रोक कर हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया और बैग में नकदी भरने लगे।’ हाईवे के प्रवक्ता के अनुसार, दो लोगों को उनकी कारों में बंद करके और लेन्स (Lanes) को ब्लॉक करने के चलते घटनास्थल पर ही हथकड़ी में रखा गया था।
इस संबंध में CHP के प्रवक्ता के अनुसार ‘हम अब एफबीआई के साथ काम कर रहे हैं, यह एक संयुक्त जांच है और अगर आपने कोई नकद उठाया है, तो मैं सुझाव देता हूं कि आप इसे तुरंत CHP ऑफिस में वापस कर दें क्योंकि हमारे पास एक्शन लेने के लिए बहुत सारे सबूत हैं।

इनमें से कुछ वीडियो के कई स्क्रीनशॉट सीएचपी की ओर से शुक्रवार देर रात जारी किए गए, जो एफबीआई के साथ घटना की जांच कर रहा था. एजेंसी ने कहा कि वह फोटो में मोटर चालकों की पहचान निर्धारित करने की कोशिश कर रही थी और उनसे ‘संभावित आपराधिक आरोपों से बचने के लिए’ 48 घंटों के भीतर पैसे वापस करने का आग्रह किया है।

Share:

खालिस्तानी वाले बयान को लेकर Kangana Ranaut पर दर्ज हुआ मुकदमा

Sun Nov 21 , 2021
नई दिल्ली। चर्चित एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने विवादित बयानों को लेकर जगजाहिर हैं। वे अपने समय समय पर बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक बार फिर वे सुर्खियां में हैं, लेकिन इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ गई है, क्‍योंकिKangana Ranaut के एक विवादित बयान को लेकर सिख संगठन ने मुकदमा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved