img-fluid

स्वच्छ सर्वेक्षणः बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल कैपिटल में भोपाल को प्रथम रैंक

November 21, 2021

-सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में तृतीय स्थान, 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सातवीं रैंक, गार्बेज फ्री सिटी में थ्री स्टार रैंकिंग

भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan: 2021) के तहत सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भोपाल (Bhopal) ने देश में तृतीय स्थान प्राप्त किया है जबकि बेस्ट सेल्फ सस्टेनेबल कैपिटल के रूप में भी भोपाल को प्रथम रैंक में चुना गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भोपाल ने सातवीं रैंक हासिल की है और गार्बेज फ्री सिटी में भी थ्री स्टार रैंकिंग से पुरस्कृत किया गया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मुख्य आतिथ्य, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी व राज्य मंत्री कौशल किशोर की विशेष उपस्थिति में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 पुरस्कार वितरण समारोह में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में तृतीय रैंक पुरस्कार निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने अपर आयुक्त एमपी सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमंग से प्राप्त किया।

भारत सरकार द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में तृतीय रैंक हासिल करने पर भोपाल नगर निगम को 03 करोड़ रुपये की राशि भी दी जाएगी, जबकि बेस्ट सस्टेनेबल स्टेट कैपिटल की प्रथम रैंक का पुरस्कार नगर निगम, भोपाल के दल ने भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा से प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव मनीष सिंह, आयुक्त, नगरीय विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे।

पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 के तहत प्राप्त पुरस्कारों को भोपाल के लिए गौरव निरूपित किया और स्वच्छ सर्वेक्षण में प्राप्त पुरस्कारों/रैंकिंग के लिए सभी सहयोगियों एवं सफाई मित्रों सहित निगम के दल को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस बार जो कमियां रह गई हैं उन्हें दूर कर आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में भोपाल को सफाई मित्र चैलेंज में देश भर में तीसरी रैंक हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है। निगम आयुक्त चौधरी ने कहा कि आज भोपाल को जो स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत पुरस्कार प्राप्त हुए है वह निश्चित भोपाल के लिए गौरव की बात है। चौधरी ने स्वच्छता की गतिविधियों में सहयोग करने वाले सभी नागरिकों और निगम के सफाई मित्रों सहित निगम के समस्त दल को बधाई एवं धन्यवाद दिया।

चौधरी ने कहा कि स्वच्छता की गतिविधियों, फाईव स्टार रैंकिंग व वाटर प्लस के संबंध में जो कमिया रह गई है उन्हें दूर कर अगले स्वच्छ सर्वेक्षण में और बेहतर रैंकिंग हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। इसी श्रेणी में भोपाल को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छ शहरों में अपनी पिछली रैंक को बरकरार रखते हुए देश भर में सातवीं रैंक प्राप्त हुई है। भोपाल को बेस्ट सस्टेनेबल स्टेट कैपिटल की फर्स्ट रैंक भी प्राप्त हुई है। इस श्रेणी का पुरस्कार भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन रूपा मिश्रा से नगर निगम भोपाल के अधीक्षण यंत्री आरके सक्सेना व अन्य अधिकारियों ने प्राप्त किया।

गार्बेज फ्री सिटी में भी भोपाल को थ्री स्टार रैंकिंग प्राप्त हुई है। थ्री स्टार रैंकिंग हेतु भी निगम के सहायक यंत्री सौरभ सूद व अन्य अधिकारियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया। निगम के दल में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारीद्वय राजीव सक्सेना व राकेश शर्मा, सहायक यंत्री शालिनी सिंह, सौरभ सूद, केपीएमजी की जानवी दुबे आदि शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: गांजा तस्करी मामले में अमेजन के डायरेक्टर्स को बनाया आरोपित

Sun Nov 21 , 2021
भिण्ड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड जिले (Bhind district) में पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले (ganja smuggling case) में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के डायरेक्टर्स (Amazon directors) को आरोपित बनाया है। भिंड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमेजन पर गांजे की होम डिलीवरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved