• img-fluid

    वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना आर्थिक तंगी से हो सकता है सामना

  • November 20, 2021

    नई दिल्‍ली। घर का वास्‍तु ठीक होना बेहद जरूरी है, वरना सफल-सुखी-संपन्‍न और सेहतमंद जिंदगी (healthy life) पाना सपना ही रह जाता है। इसलिए वास्‍तु शास्‍त्र के कुछ जरूरी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। वहीं अनजाने में की जा रहीं कई गलतियां भी धन हानि कराने, घर के लोगों की तरक्‍की-सेहत पर बुरा असर डालने का काम करती हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो तुरंत इन गड़बड़ियों को ठीक कर लें।

    बनती हैं धन हानि की वजह
    अचानक खर्चे बढ़ जाएं या बेवजह पैसा बर्बाद होने लगे तो इसके पीछे घर में हो रही कुछ गड़बड़ियां जिम्‍मेदार हो सकती हैं। वास्‍तु शास्‍त्र में इन गलतियों को धन हानि और मान हानि का बड़ा कारण माना गया है। यहां तक कि इन गलतियों के चलते कड़ी मेहनत और पैसे बचाने (save money) की हर कवायद फेल हो जाती है और तमाम कोशिशों के बाद भी गरीबी दूर नहीं होती है।

    नल टपकना:
    नल से पानी टपकना केवल पानी का बहना नहीं है, यह घर का पैसा और सम्‍मान की भी बर्बादी है। वास्‍तु शास्‍त्र में नल से पानी के टपकते रहने को बहुत ही अशुभ (Inauspicious) माना गया है। ऐसा होना बेवजह के खर्चे बढ़ाता है, साथ ही परिवार की इज्‍जत पर भी बुरा असर डालता है। यदि आपके घर में भी ऐसा हो तो उसे तुरंत ठीक करा लें।

    दक्षिण में तिजोरी रखना:
    घर की सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) के लिए तिजोरी रखने की जगह सही होना जरूरी है। वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा में कभी नहीं होना चाहिए। ये धन हानि का कारण बनता है। तिजोरी का मुंह उत्‍तर दिशा की ओर खुलना अच्‍छा होता है। इससे घर में पैसा बढ़ता है।



    रसोई में जूठे बर्तन:
    रात में खाने के बाद जूठे बर्तन किचन में छोड़ना बहुत ही गलत है। ऐसा करना सेहत पर बुरा असर डालता है और घर में निगेटिविटी भी फैलाता है।

    घर के मेन गेट पर गंदगी:
    घर के मुख्‍य द्वार पर यदि गंदगी हो, दरवाजा गंदा हो, उसमें दरार हो तो उस घर में कभी भी पैसा नहीं टिकता है। यदि दरवाजा खराब है तो उसे तुरंत ठीक करा लें।

    Share:

    रांची स्टेडियम में रोहित शर्मा के पैरों पर गिर पड़ा उनका जबरा फैन, पुलिस कर रही जांच

    Sat Nov 20 , 2021
    रांची । रांची में शुक्रवार को खेले गए भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच (India-New Zealand T20 match) के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर एक व्यक्ति (Young man) स्टेडियम में भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पैरों पर गिर पड़ा (Had fallen at the feet)। इस मामले में रांची पुलिस जांच कर रही है (Police is […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved