उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर विकास योजना में महाकाल मंदिर की धर्मशाला की तुड़ाई प्राधिकरण् ने शुरु कर दी है। अन्न क्षेत्र की बारी इसके बाद आएगी। महाकाल प्रवचन हाल भी इसके बाद तोड़ा जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा व्यवस्था को देखते हुए मंदिर परिक्षेत्र का विस्तार किया जाना है। इसी के चलते मंदिर समिति द्वारा श्री महाकाल धर्मशाला, नि:शुल्क अन्नक्षेत्र एवं प्रवचन हॉल को डिस्मेंटल किया जाना पिछले दिनों निर्धारित किया गया था। इसके बाद पिछले हफ्ते से विकास प्राधिकरण ने महाकाल धर्मशाला को डिस्मेंटल करन शुरु कर दिय था।
विकास प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री के.सी. पाटीदार ने बताया कि विभाग द्वारा अभी महाकाल धर्मशाला की तुड़ाई की जा रही है। योजना के मुताबिक आदेश मिलने पर अन्न क्षेत्र को भी डिस्मेंटल किया जाएगा और इसके बाद प्रवचन हाल की बारी आएगी। उल्लेखनीय है कि योजना में इन तीनों सुविधाओं को नृसिंहघाट क्षेत्र में नए भवन निर्माण कर शिफ्ट किया जाएगा। महाकाल मंदिर के पीछे 500 से 700 मीटर के दायरे में कई विकास कार्य होने हैं, उनमें यह भी शामिल है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved