• img-fluid

    आधा दर्जन जुआड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े

  • November 20, 2021

    • बरेला पुलिस की कार्रवाई, 10 हजार की नगदी जप्त

    जबलपुर। बरेला पुलिस ने पहाड़ीखेड़ा मेन रोड में ताश के पत्तों पर जुआं खेल रहे आधा दर्जन जुआडिय़ों को रंगे हाथों इक्का-बली पर दांव लगाते हुए दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 हजार एक सौ रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद करते हुए सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की। बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि बीती रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पहाड़ीखेड़ा में गौरी शंकर के घर के सामने लाईट के उजाले में मेन रोड के पास कुछ जुआड़ी ताश पत्तों के हारजीत पर रूपयों की बाजी लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है। सूचना पर मुखबिर बताये स्थान पर दबिश देते हुये घेराबंदी कर 6 जुआडिय़ों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडा गया।



    नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम ऋषि सोनी निवासी डूंडी चौराहा बरेला, बृजेश लोधी, अतुल लोधी, अभिषेक पटेल तीनों निवासी गाडरखेड़ा, सरवन लाल लोधी निवासी लंहगी सिहोरा बरेला, गौरी शंकर यादव निवासी पहाड़ीखेड़ा बताये। जुआडियों एवं फड़ से 10 हजार 100 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये सभी जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। जुआडिय़ों पकडऩे में सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र मार्को, आरक्षक दिलीप यादव, संजय सिंह, सतवन मरावी, महेन्द्र मरावी, तनवीर अहमद की सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    राष्ट्रवाद की गोद में पलते आरोपी!

    Sat Nov 20 , 2021
    राष्ट्रीय अधिवेशन के ढोंग में नैतिकता होती स्वाहा जबलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् न केवल भारत का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है।विद्यार्थी परिषद का नारा है – ज्ञान, शील और एकता।संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है । विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved