img-fluid

इन्दौर : गेहूं के ड्रम में रखे जेवर…फिर भी पड़ी चोरों की नजर

November 20, 2021

डकैती तो क्या चोरी की वारदातें भी नहीं रोक पा रही पुलिस
एरोड्रम क्षेत्र में वारदात…पूरे घर को खंगाला चोरों ने
इंदौर।  भंवरकुआं (Bhanwarkuan) के भोलाराम उस्ताद मार्ग (Bholaram Ustad Marg) पर ज्योतिषी जयप्रकाश वैष्णव (Astrologer Jaiprakash Vaishnav) के घर हुई डकैती (Robbery) के बाद पुलिस (Police) के बीट सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीट सिस्टम में दो-दो जवान हर आठ घंटे की ड्यूटी देकर सिर्फ अपने इलाके पर ही नजर रखते हैं। नजर रखने के बावजूद वारदातें हो रही हैं। चोर घरों में घुसकर एक-एक चीज खंगाल रहे हैं। एक घर में तो चोरों ने गेहूं के ड्रम में रखे जेवर तक खोज निकाले।


एरोड्रम टीआई संजय शुक्ला (Aerodrome TI Sanjay Shukla) ने बताया कि अहिल्यानगर मेनरोड ( Ahilyanagar Main Road) पर एक सूने घर में वारदात हुई। यहां रहने वाला परिवार बाणगंगा (Banganga) में रिश्तेदार के यहां गया था, उन्हें डर था कि उनके घर चोरी (Theft) न हो जाए, इसलिए वे गेहूं के ड्रम में सोने-चांदी के जेवरात रख गए। उनका डर और शक सही साबित हुआ, चोर घर में घुसे और पूरे घर को खंगाला। बाद में वे गेहूं के ड्रम में रखे जेवरात भी ले उड़े। देवचंद पिता मदनलाल निवासी राधाकृष्ण नगर बाणगंगा की शिकायत पर इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की है। किशनगंज क्षेत्र में एक टाउनशिप में घुसे चोरों को वहां मौजूद रहवासियों ने घेर लिया। हालांकि बाद में चोर रहवासियों के हाथ से निकल गए। अभी तक इन चोरों का पता नहीं चला है। सांवेर क्षेत्र में भी गणेश खली भंडार की दुकान में घुसे चोर गल्ले से 50 हजार चुरा ले गए। उधर तेजाजी नगर क्षेत्र के आरती गार्डन के पीछे रहने वाले किसान राधेश्याम पिता गुलाब के घर डकैती करने घुसे बदमाशों का भी अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस पहले इस मामले को चोरी बता रही थी, लेकिन बाद में यह मामला डकैती का निकला। बदमाशों ने राधेश्याम सहित उनकी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट की और माल बटौरकर ले गए।


पकड़-पकडक़र पुलिस के हवाले करना पड़ रहे हैं चोर
घरेलू सामान चुराकर जा रहे आरोपियों को दम्पत्ति ने रंगेहाथ पकड़ते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। रंगवासा राऊ स्थित झोपड़पट्टी में रहने वाली आरती कण्डारे ने पुलिस को बताया कि कल एक ठेले पर उसने अपनी बेटी की पुरानी साइकिल, प्लास्टिक की पुरानी पानी की कोठी और उसके घर की गैस की टंकी ले जाते हुए देखा तो तुरंत हरकत में आई आरती ने अपने पति के साथ मिलकर 100 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और उक्त चोरी करने वाले राकेश पिता भानू गुजराती और दीपक पिता परदेशी को पकड़ते हुए उन्हें पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपियों पर चोरी का प्रकरण दर्ज कर उनसे शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों को बारे में पूछाताछ शुरू की है।

Share:

इंदौर से हनुवंतिया के लिए बस सेवा, आज होना थी शुरू, अब दो दिन बाद दिखाएंगे हरी झंडी

Sat Nov 20 , 2021
मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग करेगा महोत्सव का संचालन इंदौर। हनुवंतिया (Hanuwantiya) में जल महोत्सव ( Jal Mahotsav) शुरू होने वाले दिन से ही इंदौर से हनुवंतिया (Hanuwantiya) के लिए बस (Bus) का संचालन भी प्रारंभ होना था, लेकिन आज से बस शुरू नहीं हो रही है। कारण हनुवंतिया जल महोत्सव का शुभारंभ बताया जा रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved