img-fluid

वुहान के सी-फूड मार्केट का वेंडर था कोरोना का पहला पेशेंट, अमेरिकी रिसर्च में दावा

November 20, 2021

वाशिंगटन। कोरोना महामारी की उत्पत्ति (Covid-19 Origin) को लेकर दुनियाभर में अब भी रिसर्च (Research) जारी है. अब एक नई अमेरिकी स्टडी (US Study) में खुलासा हुआ है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का पहला मरीज वुहान सी-फूड मार्केट (Wuhan Sea food Market) से ही मिला था. स्टडी का कहना है कि अब तक सूचना ये थी कि कोरोना का पहला मरीज (first patient of corona) एक अकाउंटेंट था लेकिन ये जानकारी गलत है. स्टडी कहती है कि महामारी का पहला मरीज(The first patient) वुहान के सी-फूड मार्केट (seafood market in Wuhan) का एक वेंडर (vendor) था. किसी बीमारी के पहले पहले मरीज को पेशेंट जीरो भी कहते हैं. कोरोना महामारी के आउटब्रेक के बाद से ही पेशेंट जीरो को लेकर कई तरह रिसर्च सामने आ चुकी हैं.
दरअसल दुनिया में पहली बार कोरोना महामारी का आउटब्रेक वुहान में ही हुआ था. यही कारण है कि शुरुआती दिनों में कोविड-19 को वुहान वायरस भी कहा जाता था. बाद में इसका वैज्ञानिक नामकरण SARS-CoV-2 किया गया. चीन द्वारा लगातार कोरोना को लेकर जानकारियां छुपाने के कारण दुनिया का संदेह और भी बढ़ता गया. चीन की वुहान वायरोलॉजी लैब भी संदेह के घेरे में रही है.



यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के प्रोफेसर की स्टडी
‘जर्नल साइंस’ नाम के जर्नल में प्रकाशित यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना के प्रोफेसर माइकल वोरोबी की स्टडी में कहा गया है-जिस अकाउंटेंट को कोरोना का पहला मरीज बताया जाता है, उसका केस 16 दिसंबर 2019 को सामने आया था. इससे पहले वुहान के सी-फूड मार्केट में एक वेंडर में महामारी के लक्षण मिले थे.

फिर कोरोना की उत्पत्ति पर तेज हो सकती है बहस
अब माना जा रहा है कि इस नई स्टडी के बाद कोरोना के पेशेंट जीरो को लेकर बहस तेज हो सकती है. इस वक्त यूरोपीय देश समेत खुद चीन भी कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशान है. जहां एक तरफ यूरोपीय देश महामारी के खिलाफ लड़ाई में लगे हैं वहीं चीन में भी सख्त लॉकडाउन दोबारा लगाए जाने शुरू हो गए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने की थी जांच
इस साल की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने कोरोना की उत्पत्ति को लेकर चीन में स्टडी की थी. हालांकि बाद में इस टीम के एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा कि चीन द्वारा उन्हें स्वतंत्र तरीके से स्टडी नहीं करने दी गई.

Share:

अफगानिस्तान: तालिबान पर भारी पड़ रहा ISIS-K, सभी प्रांतों में जमाए पैर

Sat Nov 20 , 2021
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan Crisis) पर कब्जा करने वाला तालिबान (Taliban) देश से नियंत्रण खोता जा रहा है. देश के लगभग हर प्रांत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS-K) की मौजूदगी बढ़ती जा रही है. अफगानिस्तान के लिए यूएन की राजदूत ने बताया कि इस्लामिक स्टेट तेजी से बढ़ रहा है. अब यह सभी 34 प्रांतों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved