img-fluid

मप्रः विश्व बाल दिवस पर प्रदेश के स्मारक हुए ब्लू लाईट से रोशन

November 20, 2021

मप्र गो ब्लू अभियान में यूनिसेफ के साथ बाल-अधिकारों के लिए प्रतिबद्धः प्रमुख सचिव शुक्ला

भोपाल। ‘विश्व बाल दिवस’ (20 नवम्बर) की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम को प्रदेश में महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों और संरक्षित स्मारकों को “गो ब्लू” अभियान के अंतर्गत ब्लू लाईटिंग से रोशन किया गया। विशेष रूप से निमाड़ उत्सव के दौरान महेश्वर किले को ब्लू लाइटिंग में देखना अद्भुत रहा। विश्व बाल दिवस में ‘गो ब्लू’ (सर्वत्र नीला) के माध्यम से बाल अधिकारों को दर्शाया गया है।

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि नीला रंग हमें यूनिसेफ और हमारे ‘बच्चों के साथ, उनके विषय में और उनके लिए’ के उद्देश्य की याद दिलाता है। कोविड-19 के दौरान प्रदेश में बच्चों को आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए शासन के प्रयास सफल रहे हैं। शासन यूनिसेफ के उद्देश्यों के अनुरूप बच्चों को सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

‘गो ब्लू’ अभियान में 19 और 20 नवंबर 2021 को महेश्वर किला, मिंटो हॉल भोपाल, पलाश रेसीडेंसी भोपाल, टूरिस्ट विलेज शिवपुरी, सतपुड़ा रिट्रीट, हाईवे रिट्रीट मंदसौर, लालबाग पैलेस इंदौर, जहांगीर महल ओरछा, लक्ष्मी मंदिर ओरछा, महाराजा छत्रसाल महल धुबेला, हिन्दूपत महल पन्ना एवं ग्वालियर स्थित गूजरी महल, शाहजहाँ महल, कर्ण महल और विक्रम महल सहित अन्य पर्यटन स्थल और स्मारकों पर ब्लू लाइटिंग की गयी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

PM Modi का बुन्देली पंच : बाई जू खों हमाओ कोटि कोटि नमन

Sat Nov 20 , 2021
झांसी। देश (country) के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी (Prime Minister Narendra Bhai Modi) को यूं ही विश्व का प्रिय नेता नहीं कहा जाता। वह जहां भी जाते हैं अपनी छाप छोड़ जाते हैं। बुंदेलखंड की हृदय स्थली कहीं जाने वाली वीरांगना भूमि झांसी में भी उन्होंने बुंदेली भाषा में महारानी लक्ष्मी बाई को नमन करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved