• img-fluid

    जुआं फड़ पर पुलिस की दबिश, मची भगदड़

  • November 19, 2021

    • तीन जुआड़ी पकड़ाए, 10 हजार की नगदी बरामद

    जबलपुर। बरगी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गोकला स्थित खेत में आबाद जुआं फड़ पर दबिश दी। पुलिस की घेराबंदी देख जुआडिय़ों में भगदड़ मच गई और अधिकांश जुआड़ी अंधरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। वहीं पुलिस ने तीन जुआडिय़ों को धर दबोचा। जिनके पास से 10 हजार 190 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए फड़बाज सियाराम पटेल की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम बहोरीपार निवासी सियाराम पटेल अपने गोकला स्थित खेत में जुआडिय़ों को एकत्रित कर जुआं फड़ संचालित कर रहा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां से फड़बाज व अन्य जुआड़ी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गये, वहीं पुलिस ने बृजेश उपाध्याय, संतोष डेहरिया व सुधीर बर्मन को दबोचा। जिनके पास से पुलिस ने 10 हजार 190 रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद करते हुए सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की।

    Share:

    आने वाले चुनावों को देखते हुए कृषि कानूनों पर लिया गया फैसला : प्रियंका गांधी

    Fri Nov 19 , 2021
    लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने कहा कि सरकार तीन कृषि कानूनों (3 agriculture laws) को वापस लेने (Withdraw) के लिए केवल इसलिए सहमत हुई (Agreed) थी, क्योंकि वह समझ गई थी कि आने वाले चुनावों (Coming elections) में उन्हें उलटफेर (Reversal) का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “साल भर के आंदोलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved