जबलपुर। जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में एक मर्तबा फिर सिंग इज किंग की एंट्री हुई है। एसबीसी के बाईस चेयरमेन व कांग्रेस समर्थित आरके सिंह सैनी ने अपने प्रतिद्धंदियों को शिकस्त देते हुए विरोधियों को करारा जवाब दिया है। श्री सैनी ने 2480 में से 1051 मत प्राप्त कर 116 मतों से जीत हासिल की है। श्री सैनी चौथी मर्तबा जिला अधिवक्ता संघ की कमान संभालेंगे। वहीं आज शुक्रवार को चुनाव अधिकारी के निर्देश सचिव पद के मतों की गणना शुरु हुई। सचिव पद के 9 उम्मीदवारों में से अगल सचिव कौन होगा, इसका फैसला दोपहर तय हो जायेगा।
छ: पूर्व अध्यक्षों के समर्थन पर के बावजूद भी मिली हार
वहीं बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर शिकस्त पाने वाले मनीष मिश्रा को पूर्व के छ: अध्यक्षों का सपोर्ट था, जिस कारण ही उन्होने हरजीत अरोरा को काफी पीछे छोड़ते हुए 935 मत हासिल किये, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके पीछे का कारण श्री सैनी के अधिवक्ता हित में किये गये कार्य व आगामी भविष्य की योजनाओं का खाका था।
सचिव पद की मतगणना जारी
मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि आज शुक्रवार को प्रात: 11 बजे से सचिव पद के मतों की गिनती शुरु की गई है। उसके उपरांत सहसचिव व कोषाध्यक्ष पद के मतों की गिनती होगी। उसके उपरांत अन्य पद व कार्यकारिणी सदस्यों के मतों की गिनती होगी। सचिव पद के लिये गोपाल पटेल, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, ओपी यादव, प्रशांत कुमार तिवारी, राजेश तिवारी, राजकुमार यादव, रुद्र प्रताप ठाकुर, सचिन गुप्ता व शैलेन्द्र सिंह ठाकुर मैदान में है। सह सचिव पद के लिये आलोक जैन, देवेन्द्र नाथ पंकज, मनोज शिवहरे, प्रमोद कुमार त्रिपाठी, शेख मंजूर, सुनीता सूद गुप्ता, तरूण कुमार रोहितास, यतेन्द्र गुड्डा अवस्थी अपनी ताल ठोंके हुए है।
हैट्रिक मार चुके अरोरा को करारी शिकस्त
इस मर्तबा जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद के लिये त्रिकोणीय मुकाबला था। जिसमें पूर्व में अध्यक्ष पद का निर्वहन कर चुके आरके सिंह सैनी व उनके प्रतिद्धंदी के रूप में तीन मर्तबा पूर्व के अध्यक्ष रह चुके हरजीत अरोरा व पिछले कार्यकाल में सचिव रहे मनीष मिश्रा मैदान में थे। श्री सैनी ने अपने विरोधियों के तमाम प्रयासों को विफल करते हुए अपने जीत सुनिश्चित की। श्री सैनी ने जहां मनीष मिश्रा केा 116 मतों से पराजित किया तो वहीं पूर्व अध्यक्ष पद पर हैट्रिक मार चुके हरजीत अरोरा को 132 मत ही प्राप्त कर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved