उज्जैन। आज कार्तिक मास की पूर्णिमा है। इस दिन शिप्रा स्नान का महत्व होने से कोहरे और बादलों के बीच बड़ी संख्या में लोग रामघाट और अन्य घाटों पर स्नान के लिए सुबह से पहुंच गए। रात्रि में शहरवासी शिप्रा में दीपदान करेंगे। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर आज सुबह से ही रामघाट व अन्य घाटों पर स्नान के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के बाद ग्रामीण मेले में घूमने जाते हैं। हालांकि इस बार मेला ठीक से नहीं लग पाया है लेकिन ग्रामीणों ने शिप्रा स्नान को लेकर उत्साह दिखाई दिया। रामघाट के अलावा त्रिवेणी और सिद्धवट घाट पर भी ग्रामीण कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करते नजर आए।
कल शाम से ही स्नान के लिए ग्रामीणों का शहर आना शुरू हो गया था। कड़ाके की सर्दी में भी ग्रामीणों ने धर्मशालाओं और घाटों पर रात गुजारी और सुबह स्नान में जुट गए। आज शाम को शिप्रा नदी में बड़ी संख्या में दीपदान भी होगा। कल रात भी अधिकांश लोगों ने पहुंचकर दीप दान किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved