भोपाल। राजधानी के टीला जमालपुरा इलाके में स्थित बैरसिया बस स्टैंड के पास बीती रात बिदाई के बाद नव विवाहित दंपती घर लौट रहे थे। तभी एक्टिवा से आए दो बदमाशों ने उनकी कार पर दो फायर कर दिए। घटना के तत्काल बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी है। पुलिस ने घटना स्थल से एक चला हुआ कारतूस बरामद किया है। उक्त कार के गेट में फंसा हुआ था। जबकि दूसरा कारतूस नहीं मिला है। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। थाना प्रभारी राधेश्याम रेहगर ने बताया कि मोहम्मद सलमान पिता स्वर्गीय मोहम्मद आकिब (30) आरिफ नगर, गौतम नगर में रहता है। वह कपड़े की दुकान का संचालन करता है।
बीती रात बैरसिया बस स्टैंड के पास में स्थित कम्युनिटी हॉल में उसके शादी समारोह का आयोजन था। वहीं उसका निकाह हुआ और रात करीब 12 बजे सलमान व परिजन दुल्हन बिदा कराकर घर ले जा रहे थे। दुल्हन को कार में बैठाने के बाद में परिजन बाहर रोड तक आए। यहां कार को रोककर दूल्हा बाहर खड़े अन्य परिजनों से बातचीत करने लगा। सभी एक साथ रवाना होने वाले थे। तभी मोपेड सवार दो युवक आए। एक आरोपी हाथ में तलवार लिया हुआ था, जबकि दूसरे ने कट्टा निकालकर दूल्हा,दुल्हन की कार पर फायरिंग कर दी। दोनों फायर मिस होने के बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए। एक गोली ड्रायविंग साइड से कार गेट में धंस गई, जबकि दूसरी कछ नीचे कार के फर्श में टकराने के बाद में जमीन पर गिर गई। पुलिस ने एक कारतूस को बरामद कर लिया है। जबकि पुलिस का अनुमान है कि दूसरा कारतूस गेट के अंदर धुंसने के कारण फिलहाल नहीं मिला है। वहीं घटना स्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने आरोपियों को पहचानने की बात से इनकार किया है। सलमान ने भी पुलिस को बताया कि वह दोनों आरोपियों को नहीं पहचानता है। पुलिस का कहना है कि फायरिंग देशी कट्टे से की गई है। फ ायर करने के बाद मोपेड से आए आरोपी भाग निकले। वहां मौजूद भीड़ ने किसी को भी पकडऩे का प्रयास नहीं किया। इसके अलावा न कोई मोपेड का नंबर नहीं देख सका और न ही हमलावरों को पहचानता है। घटना में किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फु टेज खंगाल रही है।
किसी पर नहीं है शक
देर रात पुलिस ने दूल्हे और दुल्हन दोनों से पूछताछ की थी, लेकिन दूल्हे ने किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने की बात कही, वहीं दुल्हन से भी पूछताछ की गई, लेकिन उसने अपने बारे में ऐसा कुछ नहीं बताया जिससे की हमले की वजह सामने आ सके। पुलिस उक्त मामले में दुल्हा दुल्हन के रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी। आज पुलिस सांई मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved