भोपाल । मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) अब अमेजन और ऑनलाइन शॉपिंग (shopping online) करने वाली कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारी में है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा ऑनलाइन बिजनेस (online business) करने वाली कंपनियों के लिए पॉलिसी बनायी जाएगी.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा प्रदेशमें बीते दिनों ऑनलाइन होम डिलीवरी गांजा सप्लाई होने की जानकारी सामने आई थी. कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा गया है. 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ऑनलाइन कंपनी अमेजन के कर्ताधर्ताओं को नोटिस भेजा गया है. ऑनलाइन कंपनियों से गांजा की होम डिलीवरी के मामले पर जवाब मांगा गया है. यदि ऑनलाइन कंपनियां सहयोग नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. सरकार अपने स्तर पर कानूनी कार्रवाई करेगी.
करीपत्ता के नाम पर गांजा तस्करी
इंदौर और भिंड में बीते दिनों एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ था जो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिए गांजे की होम डिलीवरी कर रही थीं. पुलिस ने अपनी कार्रवाई में 20 किलो ड्रग के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. यह ड्रग्स ऑनलाइन कंपनी के जरिए विशाखापट्टनम से भिंड लायी गयी थी. पुलिस के मुताबिक ड्रग पेडलर ऑनलाइन कंपनी पर रजिस्टर्ड है और करी पत्ता के नाम से गांजा बेचा जा रहा था.
1 करोड़ की online सप्लाई
पुलिस विभाग की जानकारी के मुताबिक ड्रग पेडलर अब तक एक करोड़ से ज्यादा का गांजा ऑनलाइन भेज चुका था. इस दौरान ऑनलाइन कंपनी ने होम डिलीवरी के लिए लाखों रुपये का कमीशन लिया है. इस खुलासे के बाद सरकार के कान खड़े हो गए हैं. अब सरकार ड्रग्स की ऑनलाइन कंपनी की होम डिलीवरी करने वाली कंपनियों के खिलाफ पॉलिसी बनाकर उसे नियंत्रित करने की तैयारी में है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved