img-fluid

फाइजर ने अमेरिका के साथ किया कोविड-19 दवा की 1 करोड़ खुराक के लिए 5.3 अरब डॉलर का समझौता

November 19, 2021

वाशिंगटन। जैव प्रौद्योगिकी कंपनी फाइजर (biotechnology company pfizer) ने कहा कि उसने अमेरिका (America) के साथ कोविड-19 एंटीवायरल ड्रग (covid-19 antiviral drug) के लिए 5.29 अरब डॉलर (करीब 393 अरब रुपये) का करार ($5.29 billion deal) किया है। समझौते के तहत दवा के एक करोड़ खुराक की आपूर्ति अमेरिका(US) को की जाएगी। अमेरिका(US), मेर्क कंपनी (Merck Company) के साथ भी कोविड-19 एंटीवायरल गोलियों (covid-19 antiviral pills) के लिए करार कर चुका है। फाइजर (pfizer) की गोलियों की पूरी खुराक महज 530 डॉलर में उपलब्ध है, जबकि मेर्क ने इसकी कीमत 700 डॉलर तय की है।



89 फीसदी प्रभावी पाई गई है दवा
फाइजर कोविड-19 एंटीवायरल दवा को ‘पैक्सलोविड’ के नाम से बाजार में उतारेगी। कंपनी ने इसके आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मांगी है। यह दवा कोविड के मरीजों पर 89 फीसदी प्रभावी पाई गई है।
वहीं, एंगलो-स्वीडन कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दावा किया है कि उसकी कोविड वैक्सीन एजेडी7442 छह महीने तक 83 फीसदी तक प्रभावी रहती है। कंपनी ने एक हालिया अध्ययन के हवाले से कहा है कि शुरुआती लक्षणों के तीन दिन के भीतर अगर वैक्सीन लगा दी गई तो मरीज की जान का खतरा 88 फीसदी तक कम हो जाता है।

ईयू कर रही कोविड के इलाज के लिए नई दवा का मूल्यांकन
यूरोपीय यूनियन के औषधि प्राधिकार ने कहा है कि वह कोविड-19 के इलाज के लिए एक ऐसी दवा का मूल्यांकन कर रहा है, जिसके इस्तेमाल से बीमारी के गंभीर लक्षण होने के बावजूद मरीज को अतिरिक्त ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ेगी। अमेरिकी कंपनी वीर बायोटेक्नोलॉजी व ब्रिटेन की ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन की जेवुडी नामक दवा कथित मोनोक्लोनल एंटीबाडी उपचार है और संक्रमण से लड़ने में मदद करती है।

Share:

गुरुनानक जयंती पर बंद रहेंगे शेयर बाजार, अब 22 को होगा कारोबार

Fri Nov 19 , 2021
नई दिल्ली। गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के अवसर पर शेयर बाजार और फॉरेक्स मार्केट (forex market) बंद रहेगा। इसकी वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में शुक्रवार को कोई करोबार नहीं होगा। हालांकि, कमोडिटी मार्केट में शाम में कारोबार होगा। कमोडिटी बाजार गुरु नानक जयंती के मौके पर सुबह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved