भोपाल। ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को सरकार ने पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) पर 24 अप्रैल को दिल्ली में होने वाले समारोह में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कारों के लिए आनलाइन नामांकन पोर्टल लिंक (Online Enrollment Portal Link) के माध्यम से मंगाए गए हैं। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन निर्धारित आनलाइन प्रपत्र में विभिन्न श्रेणियों के लिए किए जा सकेंगे। मूल्यांकन वर्ष 2020-21 के कार्यों के आधार पर होगा। भोपाल जिले की कुछ ग्राम पंचायत इसमें अपने नामांकन दर्ज करने की तैयारी कर रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved