• img-fluid

    Beijing Olympics : राजनयिक बहिष्कार पर विचार कर रहा अमेरिका

  • November 19, 2021

    वाशिंगटन। अगले साल यानी 2022 में चीन के बीजिंग (Beijing of China) नें शीतकालीन ओलंपिक खेल (Winter Olympic Games) होने हैं। ओलंपिक खेलों (Olympic Games) की शुरूआत में 100 दिन से भी कम समय बचा है। वहीं दूसरी ओर बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार (Beijing Olympics boycott) को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अब अमेरिका(america) भी चीन के बीजिंग शहर में होने वाले ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार(diplomatic boycott) पर विचार कर रहा है।
    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने कहा है कि वे बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार(Diplomatic boycott of Beijing Olympics) पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले यूरोपियन संसद में बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार का एलान किया जा चुका है। कई खिलाड़ी भी मुखर होकर इसके बहिष्कार को लेकर आवाज उठा चुके हैं।



    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के जल्द ही अपने देश के अधिकारियों को खेलों में नहीं भेजने की सिफारिश को मंजूरी देनी की उम्मीद है। व्हाइट हाउस की तरफ से आमतौर पर ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाता है। अमेरिका में शीर्ष सांसदों द्वारा भी राजनयिक बहिष्कार का आह्वान किया गया है।
    एनबीए बास्केटबॉल खिलाड़ी और मुखर मानवाधिकार अधिवक्ता एनेस कनेटर बहिष्कार का आह्वान करने वाली नवीनतम हाई-प्रोफाइल लोगों में से एक हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि आज इसे देखने वाले सभी स्वतंत्रता समर्थकों को मेरा संदेश है। हम एक साथ मजबूत हैं। हम सभी को #StandWithTaiwan करना चाहिए, इवान का समर्थन करें, और लोकतंत्र की रक्षा करें। हमें ताइवान को स्वतंत्र और सुरक्षित रखना चाहिए। ताइवान, ताइवान के लोगों का है!

    यूरोपियन संसद ने किया बहिष्कार का एलान
    मामले पर यूरोपीय संसद के सांसदों ने सहमति जताते हुए कहा कि हमें चीन के मानवाधिकारों के हनन के कारण बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले निमंत्रण को अस्वीकार करना चाहिए। इसके साथ ही ईयू सांसदों ने अपनी सरकारों से मांग करते हुए उइगर मुसलमानों को लेकर चीन के व्यवहार पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की बात भी कही।

    इससे पहले कब हुआ ओलंपिक खेलों का बहिष्कार
    इससे पहले छह ओलंपिक खेलों ने बहिष्कार और कम देशों की भागीदारी झेली है। 1956 (मेलबर्न), 1964 (टोक्यो), 1976 (मॉन्ट्रियल), 1980 (मॉस्को), 1984 (लॉस एंजिल्स) और 1988 (सियोल) में युद्ध, आक्रमण और रंगभेद जैसे कारणों से विभिन्न देशों ने ओलंपिक खेलों का बहिष्कार किया था।

    Share:

    Pollution: गाजियाबाद व नोएडा के बाद गोरखपुर की आबोहवा सबसे ज्यादा खराब, AQI आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

    Fri Nov 19 , 2021
    गोरखपुर । गोरखपुर (Gorakhpur) की आबोहवा और ज्यादा प्रदूषित (climate more polluted) हो गई है। बुधवार को जो एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) (एक्यूआई) 296 था, वह गुरुवार को बढ़कर 311 हो गया है। इसका मतलब है कि 24 घंटे में ही एक्यूआई 15 बढ़ गया है। खराब आबोहवा (climate polluted) के मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved