नई दिल्ली। बॉलीवुड के नवाब यानी सैफ अली खान(Saif Ali Khan ) को भी प्रॉपटी डीलिंग में ठगी(fraud in property dealing) का सामना करना पड़ा है. इसका खुलासा खुद सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) ने किया है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि मुंबई में हुए एक प्रॉपर्टी स्कैम(property scam) में वे अपनी 70 फीसदी कमाई गंवा चुके(70 percent lost earnings) थे.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) ने ऑफिस स्पेस के लिए बड़ी रकम इंवेस्ट की थी. सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) ने बताया कि मैं कई सालों पहले स्कैम में फंस चुका हूं. ये प्रॉपर्टी का मैटर था. मुझे कहा गया था कि तीन सालों में ये मुझे मिल जाएगी, जो कि आज तक नहीं मिली है. उस समय तक मैंने जो भी कमाया था उसका 70 फीसदी हिस्सा मैं उस स्कैम में गंवा चुका था. सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) को उम्मीद है कि वो उस प्रॉपर्टी का पोजेसन जल्द ही पा लेंगे. लेकिन लॉकडाउन ने सारा काम बिगाड़ दिया. अभी तक सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) के पास ऑफिस स्पेस नहीं है.
सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म बंटी और बबली 2 इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें उनके अपोजिट रानी मुखर्जी हैं. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सैफ और रानी इससे पहले भी कई मूवीज में नजर आए हैं. उनकी जोड़ी अब बंटी और बबली 2 में क्या कमाल दिखाती है ये देखना मजेदार होगा.
फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी ओपनिंग करने की उम्मीद जताई जा रही है. बंटी और बबली 2 में रानी और सैफ के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी भी नजर आएंगे. फिल्म की स्टारकास्ट हर प्लेटफॉर्म पर इसका प्रमोशन कर रही है. बंटी और बबली 2 के गाने चार्टबस्टर पर छाए हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved