स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने Moto G Power (2022) स्मार्टफोन को आखिरकार कंपनी द्वारा पेश कर दिया गया है। कंपनी ने अपने नेक्स्ट जनरेशन जी सीरीज़ स्मार्टफोन को ब्लॉग-पोस्ट के जरिए सार्वजनिक किया है। फिलहाल, यह फोन खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी37 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन व सिंगल कलर ऑप्शन के साथ आता है।
Moto G Power (2022) फोन कीमत व उपलबधता
Moto G Power (2022) की कीमत $199 (लगभग 14,764 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके अलावा, फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $249 (लगभग 18,473 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया फोन सिंगल Dark Grove कलर ऑप्शन में आता है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी पावर (2022) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 10 वॉट स्टैंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved