इंदौर। एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या का कारण डिप्रेशन (depression) बताया जा रहा है। आत्महत्या से पहले उसने इंस्टाग्राम (instagram) में एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उसने अपनी फोटो के साथ लास्ट स्टोरी लिखा।
भंवरकुआं पुलिस (bhanwarkuan police) ने बताया कि कुमार भट्टी (Kumar Bhatti) पालदा (Palda) के रहने वाले 18 साल के विशाल पिता मूलचंद गौर को फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल (District Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। विशाल की माता का बचपन में तो पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था। कल उसकी भाई से बात हुई थी। बहन को कुछ रुपयों की जरूरत थी, जिस पर उसने रुपयों के प्रबंध की बात भी कही थी। रात 11 बजे उसने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा कि यह उसकी लास्ट स्टोरी और फिर उसने फांसी लगा ली। विशाल फूल मंडी में काम करता था। एक अन्य घटना में श्याम नगर (Shyam Nagar) के रहने वाले सत्येंद्र (Satyendra) को भी जहर खाने के चलते 108 एंबुलेंस से लाकर एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया। पुलिस पता लगा रही है कि उसने क्यों जहर खाया।
पढ़ाई के लिए दिया मोबाइल, इंस्टाग्राम पर सर्च करने के बाद इंदौर भाग आई नाबालिग
पढ़ाई के लिए जिस नाबालिग को घरवालों ने मोबाइल दिलाया वह उसी मोबाइल पर इंदौर (Indore) को सर्च करते हुए यहां भाग आई। पुलिस ने दोबारा उसे उसके घर पहुंचाया। जंजीरवाला चौराहे पर तुकोगंज थाने की प्रआ मालती कोदिया को 15 साल की एक बच्ची घूमते हुए मिली। बच्ची से उसके घर के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि बिहार (Bihar) की रहने वाली है और 10वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। ऑनलाइन क्लासेस के लिए परिजन ने उसे मोबाइल लाकर दिया, जिसके ऐप इंस्टाग्राम पर उसने मुंबई के बारे में जानकारी देखी। वह मुंबई घूमना चाहती थी। सर्च के दौरान इंदौर के बारे में उसने खोजा तो पता चला कि इंदौर को मिनी मुंबई कहते हैं। वह ट्रेन में सवार हुई और इंदौर आ गई। पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें इंदौर बुलाकर नाबालिग को सौंपा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved