img-fluid

300 बिस्तरों की धर्मशाला के साथ MY में बनेंगे 200 फ्लैट

November 18, 2021

मरीजों के परिजनों को मिलेगा बड़ा सहारा…
इंदौर।  एमवाय (MY) सहित उसके पूरे परिसर और पीछे बने नए सुपर स्पेशिएलिटी (Super Specialty) में अत्याधुनिक सुविधाएं (State-of-the-art facilities) जुटाने के दावे सालों से किए जा रहे हैं। हालांकि इनमें से कई काम पूरे भी हो चुके हैं और अब मुख्यमंत्री (Chief Minister) के हाथों लोकार्पण (Inauguration) और भूमिपूजन (Bhoomi Pujan) के प्रयास जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) भी कर रहे हैं। एमवाय से जुड़े तमाम प्रोजेक्टों की जानकारी मुख्यमंत्री (Chief Minister)  को दी गई, जिसमें 300 बिस्तरों की धर्मशाला (Dharamshala) भी शामिल है, क्योंकि एमवाय में गरीब मरीजों का ही इलाज होता है और उनके परिजनों को ठहरने की कोई सुविधा नहीं है। इसी तरह वर्षों पुराने चिकित्सक और कर्मचारियों (Employees) के क्वार्टर बने हैं, उन्हें तोडक़र 200 फ्लैट भी बनाए जा सकते हैं, जिस पर 35 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। वहीं कैंसर अस्पताल (cancer hospital) का भवन भी जर्जर हो चुका है, उसकी जगह 400 बिस्तरों के आधुनिक कैंसर अस्पताल (cancer hospital) के निर्माण की योजना भी तैयार की गई है। चाचा नेहरू अस्पताल में भी बिस्तरों की संख्या 400 की जाना है।


इंदौर के महाराजा होल्कर (Maharaja Holkar) ने सबसे बड़े खैराती अस्पताल का निर्माण करवाया था, जिसमें लगातार बिस्तरों की क्षमता बढ़ाई जाती रही और अब 450 बिस्तरों के साथ सुविधाएं जुटाई जा रही है। 50 करोड़ रुपए की राशि अभी तक इसके उन्नयन पर खर्च की जा चुकी है। जल संसाधन मंत्री सिलावट ने कल भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  से भेंट कर एमवाय अस्पताल से संबंधित तमाम प्रोजेक्ट की जानकारी दी और नए कार्यों के लोकार्पण-भूमिपूजन का अनुरोध किया। एमवाय अस्पताल चूंकि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है, लिहाजा पहले चरण में 10 ऑपरेशन थिएटर को मॉड्यूलर थिएटर में तब्दील किया जाएगा, जिस पर 7 करोड़ खर्च होंगे। वहीं मानसिक चिकित्सालय के लिए भी 33 करोड़ रुपए की राशि शासन ने स्वीकृत की थी, जिस पर भवन निर्माण पर 22 करोड़ और अन्य सामग्री पर राशि खर्च होना है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज (Medical College) में पढऩे वाले एमबीबीएस और पीजी छात्रों के ठहरने के लिए 268 बेड की क्षमता वाले दो नए होस्टल भी बनवाए जा रहे हैं। परिसर में ही स्थित कैंसर अस्पताल (cancer hospital)  भी पुराना हो गया है, जिसमें लीनियर एक्सिलरेटर सीटी मशीन एसटीआर ब्रेंकी थैरेपी सहित अन्य मशीनों की स्थापना पर 45 करोड़ रुपए की आवश्यकता बताई गई है। मेडिकल कॉलेज (Medical College) और एमवाय अस्पताल ( MY Hospital) में नया ईटीपी और एसटीपी संयंत्र भी वॉटर रिसाइक्लिंग के लिए लगेगा और एमआरटीबी अस्पताल को भी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपा गया, जिसमें 150 बेड बढ़ाने के साथ तीन नए ऑपरेशन थिएटर भी बनाए जाना है।


वातानुकूलित मुर्दाघर तैयार… लोकार्पण का इंतजार
अब रात में भी पोस्टमार्टम की अनुमति जहां सरकार ने दी है, वहीं सबसे अधिक पोस्टमार्टम एमवाय में ही किए जाते हैं। यहां पर वातानुकुलित नए मुर्दा घर का लोकार्पण होना है। अभी तक 16 शव रखने की व्यवस्था ही थी, जो अब बढक़र 38 शव रखने तक पहुंच गई है। शवों को रखने के लिए कोल्ड चैम्बर बनाया गया है, जो कि हाईड्रोलिक मॉच्र्युरी डेड बॉबी लिफ्टर ट्रॉली के साथ है और हर रैक में चार शव रखे जा सकते हैं।


साढ़े 6 करोड़ की सीमेंस कम्पनी की कैथलैब भी बनी

एमजीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध नए सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भी नया कैथलैब भी लोकार्पित होना है, जो कि लगभग साढ़े 6 करोड़ में तैयार हुआ है। कैथलैब की आधुनिक मशीन सीमेंस कम्पनी की है। यह एक आधुनिक मशीन है, जिसमें कार्डियक एनजीओग्राफी, पेसमेकर के साथ न्यूरोलॉजी और ह्रदय से जुड़ी अन्य बीमारियों के उपचार किए जा सकते हैं। नेफ्रोलॉजी विभाग में भी नई यूनिट 61 लाख की तैयार की गई।


2054 सैम्पल नई एंटीबॉडी मशीन से होंगी जांचें
अभी कोरोना के चलते बड़ी संख्या में एंटीबॉडी टेस्ट भी लोगों द्वारा करवाए जाते हैं। अबॉट कम्पनी की सीरो सर्विलेंस के लिए एंटीबॉडी पता करने की मशीन अगस्त महीने में ही स्थापित हो गई थी, जिससे अभी तक 2054 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। एक बार में 65 सैम्पलों की जांच यह मशीन करती है और रिपोर्ट तीन घंटे में मिल जाती है। दिनभर में 520 मरीजों की जांच होती है। हैपेटाइटिस बी जैसी जांचें भी इस मशीन से हो जाती है।

 

42 करोड़ का 5 मंजिला नया ट्रामा सेंटर भी बनेगा
पुराने इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर को तोडक़र नए आधुनिक ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी विभाग के लिए शिलान्यास भी प्रस्तावित है। 42 करोड़ रुपए की लागत से 5 मंजिला नया ट्रामा सेंटर बनेगा, जिसमें 6 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर के साथ 250 बिस्तरों की क्षमता भी रहेगी और 80 बिस्तरों का एक डे-केयर यूनिट और इम्युनाइजेशन क्लिनिक भी बनाया जाएगा। एक नए जीवन रक्षक सर्वसुविधायुक्त रोगी वाहन का भी लोकार्पण होना है।


25 करोड़ की रोबोटिक आर्म खरीदेंगे सर्जरी के लिए
एमवाय के पीछे बने सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी भी होगी, जिसके लिए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का इस्तेमाल किया जा चुका है और अब रोबोटिक आर्म खरीदी जाना है, जिसकी संभावित लागत 25 करोड़ रुपए तक बताई गई है। वहीं एमवाय अस्पताल में एक समय में 4 से 5 हजार लोग तक रहते हैं। लिहाजा वर्तमान की पुलिस चौकी को मेडिकल थाने में परिवर्तित किए जाने की भी जरूरत मुख्यमंत्री को सौंपे प्रोजेक्ट में बताई गई है। एमवाय सहित उसके परिसर से जुुड़े अन्य अस्पतालों के सौंदर्यीकरण, सडक़ों के चौड़ीकरण मल्टीलेवल पार्किंग सहित खेलकूद की गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इस पर 10 से 15 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी और पूरे एमवाय में अत्याधुनिक एयर कंडिशनिंग की स्थापना भी होना है। अभी विंडो या स्प्लिट एसी के माध्यम से एयर कंडिशनिंग की जाती है, जिसका रख-रखाव खर्चिला और कठीन भी पड़ता है।

Share:

पति Puneeth Rajkumar के निधन के बाद पहली बार सामने आईं अश्विनी, लिखा भावुक नोट

Thu Nov 18 , 2021
डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार अब हमारे बीच नहीं रहे। अभिनेता का 29 अक्तूबर को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। अभिनेता ने निधन ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया था। वहीं, अब पुनीत राजकुमार के निधन के कुछ हफ्तों बाद उनकी पत्नी अश्विनी रेवंथ सामने आई हैं। अश्विनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved