जयपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज बुधवार को हो गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में पांच विकेट से जीत दर्ज की।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के 165 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और दो गेंदें शेष रहते बाजी अपने नाम कर ली। नए कप्तान और नए कोच के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और हर क्षेत्र में मेहमान टीम पर भारी पड़ी। आइए जानते हैं उन पांच भारतीय धुरंधरों के बारे में जिनकी वजह से टीम को यह जीत मिली।
सूर्यकुमार यादव: सूर्यकुमार यादव ने यहां शानदार पारी खेली। केएल राहुल के आउट होने के बावजूद उन्होंने रनों की रफ़्तार कम नहीं होने दी और तेजी से रन बटोरे। उन्होंने इस प्रारूप का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा। सूर्या ने आउट होने से पहले 40 गेंदों में 62 रन बनाए। उन्होंने रोहित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई।
रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने शुरू से ही कीवी गेंदबाजों को निशाने पर लेना शुरू किया। हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए बावजूद इसके उन्होंने 48 रनों की अहम पारी खेली और दो अर्धशतकीय साझेदारियां भी की।
रविचंद्रन अश्विन: अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फिर से अपना लोहा मनवाया। उन्होंने अहम मौके पर भारत को सफलता दिलाई। अश्विन ने एक ही ओवर में दो कीवी खिलाड़ियों को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। अश्विन ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।
भुवनेश्वर कुमार: भारतीय टीम के अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार इस मैच में लय में दिखे। उन्होंने अपने पुराने अंदाज में गेंद को स्विंग कराया और भारत को पहले ही ओवर में बड़ी सफलता दिलाई। भुवी ने चार ओवर में 24 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।
ऋषभ पंत: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैच में बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन वह अंत तक टिके रहे और 17 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने आखिरी ओवर में चौका जड़कर भारत को मैच जीताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved