• img-fluid

    एक प्रॉपर्टी की डील में पोप की भूमिका पर अदालत में सुनवाई, 35 करोड़ यूरो के निवेश का है मामला

  • November 18, 2021

    वेटिकन सिटी। वेटिकन (Vetican) के धोखाधड़ी और जबरन वसूली मामले (fraud and extortion cases) में बचाव पक्ष के वकीलों ने बुधवार को अभियोजकों पर सबूतों को दबाकर अदालत के एक आदेश की अवहेलना का आरोप (accused of disobeying a court order) लगाया. इन साक्ष्यों में पोप फ्रांसिस (Pope Francis) से कथित पूछताछ शामिल है. लंदन(London) में एक संपत्ति में निवेश(Investing in property) में पोप की खुद की भूमिका (the role of the pope) से संबंधित मामला एक बार फिर अदालत में सुनवाई के लिए आया.



    वेटिकन सिटी स्टेट ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष गिउसेप्पी पिग्नाटोन(Vatican City State Tribunal President Giuseppe Pignatone) ने कहा कि वह अभियोग को नामंजूर करने के बचाव पक्ष के नये अनुरोध पर एक दिसंबर को व्यवस्था देंगे. पिग्नाटोन अभियोजकों की कुछ त्रुटियों की वजह से कुछ वादियों के खिलाफ अनेक आरोपों को पहले ही रद्द कर चुके हैं. पिग्नाटोन ने अदालत से कहा, ‘स्पष्ट है कि हमें शुरू करने से पहले और समय चाहिए. अगर हम शुरू कर सके तो.’
    मामला लंदन में एक आलीशान संपत्ति में सेक्रेटेरियट ऑफ स्टेट के 35 करोड़ यूरो के निवेश से संबंधित है जिसमें अधिकतर धन अनुयायियों के चंदे से आया. वेटिकन के अभियोजकों ने इतालवी बिचौलियों और वेटिकन के अधिकारियों पर सौदे में ‘होली सी’ के साथ धोखाधड़ी और संपत्ति पर नियंत्रण पाने के लिए वेटिकन से 1.5 करोड़ यूरो वसूलने का आरोप लगाया है.

    Share:

    MP: समाधान योजना में बिजली बिल की 40% मूल बकाया राशि होगी माफ, 15 दिसम्बर तक करें आवेदन

    Thu Nov 18 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लाखों बकायादार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं (Outstanding Domestic Electricity Consumers) के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में समाधान योजना (Samadhan Yojna) लागू हो गयी है। इस योजना में बकाया बिजली बिल (Electricity Bill) की 100% सरचार्ज (Surcharge) राशि के साथ 40 फीसदी मूल बकाया राशि माफ की जा रही है. इसका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved