img-fluid

उद्योग जगत जोखिम उठाने के साथ क्षमता बढ़ाने में करें निवेश : वित्त मंत्री

November 18, 2021

सीतारमण ने कहा- अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, उद्योग जगत निवेश करें

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को कहा कि अर्थव्यवस्था (economy) में सुधार के स्पष्ट संकेत (Clear signs of recovery) नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब उद्योग जगत को भी जोखिम उठाने के साथ क्षमता निर्माण में निवेश के लिए तैयार रहना चाहिए। सीतारमण ने सीआईआई वैश्विक आर्थिक नीति सम्मेलन 2021 को संबोधित करते हुए कहा कि आयात पर देश की निर्भरता कम करने के लिए उद्योग जगत को आगे आना चाहिए।


वित्त मंत्री ने कहा कि मैं उद्योग जगत से अपील करती हूं कि वह क्षमता बढ़ाने में अब और देर न करे। उन्होंने कहा कि आय असमानता कम करने के लिए उद्योगों को अधिक रोजगार देना होगा। निर्मला सीतारमण ने उद्योग जगत से आयातित तैयार उत्पादों की संख्या में कटौती करने और विनिर्माण में निवेश बढ़ाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जब भारत की नजर वृद्धि तेज करने पर लगी है, उस समय मैं चाहती हूं कि भारतीय उद्योग जगत अधिक जोखिम उठाएं और भारत की चाहत को समझें।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गर्वनर ने भी निजी निवेश बढ़ाने की बात कही थी। शक्तिकांत दास ने एक दिन पहले कहा कि कोविड-19 महामारी की मार झेल चुकी अर्थव्यवस्था के तमाम वृहत संकेतक आर्थिक रिकवरी के मजबूत होने का इशारा कर रहे हैं। हालांकि, आरबीआई गवर्नर ने आर्थिक वृद्धि के टिकाऊ होने के लिए निजी पूंजी निवेश में वृद्धि को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था समुचित तेज रफ्तार से बढ़ने का सामर्थ्य रखती है, लेकिन उसके लिए निजी पूंजी का निवेश बढ़ना जरूरी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

प्रदूषण का कसता शिकंजा, दिल्ली-NCR में सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश

Thu Nov 18 , 2021
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण (Pollution) की स्थिति विक्राल बनी हुई है. राजधानी दिल्ली के बाद अब यूपी (UP) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में भी स्कूल-कॉलेज (School-College) बंद (Close) करने का आदेश सुना दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने आदेश दिया है कि 21 नवंबर तक गौतमबुद्ध नगर में सभी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved