• img-fluid

    मार्केट में तहलका मचानें आ रहा ZTE का ये दमदार फोन, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

  • November 18, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE की फ्लैगशिप Axon 30 सीरीज़ चीन में लॉन्च की जा चुकी है। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज़ के तहत एक नया वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम ZTE Axon 30 Ultra Space Edition होगा। यह फोन 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि आगामी फोन रैम के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। जी हां, कंपनी ने खुद खुलासा किया है कि यह फोन 18GB तक की जबरदस्त रैम से लैस होगा। बता दें, ZTE Axon 30 सीरीज़ में अब-तक 16 जीबी तक की हाई रैम मौजूद थी।

    ZTE ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक टीज़र पोस्टर के जरिए ZTE Axon 30 Ultra Space Edition के आगमन की जानकारी दी है। पोस्टर के जरिए खुलासा हुआ है कि यह फोन चीन में 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर के जरिए यह भी जानकारी मिली है कि फोन में 18 जीबी तक की जबरदस्त रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज मौजूद होगी।

    आपको बता दें, कंपनी ने ZTE Axon 30 सीरीज़ में 16 जीबी तक की रैम व 1 टीबी स्टोरेज प्रदान की थी। लेकिन आगामी फोन रैम के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहा है।


    ZTE Axon 30 Ultra 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स
    ZTE Axon 30 Ultra 5G MyOS 11 पर चलता है जो कि Android 11 पर आधारित है। इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सल) AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेशो 20:9 और 144Hz का रिफ्रेश रेट है जो कि अपने आप से ही 120HZ, 90Hz और 60Hz पर अलग अलग एप्लीकेशन्स के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC से लैस है। जिसके साथ ही 16GB की LPDDR5 RAM और 1TB की UFS 3.1 स्टोरेज है। ZTE Axon 30 Ultra 5G के पास क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हैं। चौथे कैमरा में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जिसमें एक पैरीस्कोप लेंस लगा है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है।

    ZTE Axon 30 Ultra 5G में 4,600mAh की बैटरी है और 66W का Qualcomm QuickCharge 4.0+ का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Nov 18 , 2021
    18 नवंबर 2021 1. मोटी घनी पूंछ, पीठ पर काली-काली रेखा हैं। दोनों हाथों में उसको मैंने फल खाते देखा है। उत्तर. …..गिलहरी 2. एक थाल मोतियों से भरा, सबके सिर पर उलटा धरा। चारों ओर वो थाल फिरे, मोती फिर भी एक न गिरे। उत्तर. …….तारे 3. मैं लम्बा-पतला विद्वान, पहनें लकड़ी का परिधान। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved