चंडीगढ़ । करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib Corridor) के लंबे समय बाद फिर से खुलने (Reopene) पर गुरु नानक देव की जयंती समारोह के लिए तीर्थयात्री रवाना होना शुरू हो गए (Pilgrims leave) हैं। यहां जाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल (COVID Protocols) का पालन करना (Obey) होगा।
उन लोगों को ही पाकिस्तान में जाने की अनुमति मिलेगी, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी होंगी। जो भी श्रद्धालु पवित्र दर्शन के लिए जा रहे हैं, उनको अपने साथ आरटीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट ले जानी होगी. आरटीपीसीआर रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी न हो।
दरअसल, इन दोनों ही चीजों के लिए पाकिस्तान ने भारत से अनुरोध किया था, जिसके बाद भारत की ओर से इस बात पर सहमति जताई गई थी। यानी कुल मिलाकर ये साफ है जो भी दरबार साहिब के दर्शन करने की सोच रहे हैं, उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी है।
एक तीर्थ यात्री ने बताया, “हमने कल आवेदन किया और हमारा आवेदन स्वीकार हो गया। हम वहां दर्शन करेंगे, वो धरती देखेंगे जहां पर वे खेती करते थे।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved