• img-fluid

    मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला ने पशुओं को लेकर जा रही गाड़ी रोकी, पुलिस बुलाई

  • November 17, 2021

    • मामला सुपर कॉरिडोर का, हिंदू संगठन के लोग पहुंचे, चालक गाड़ी छोडक़र भागा

    इन्दौर। आमतौर पर देखने में आता है कि या तो  पुलिस अथवा हिंदू संगठन (Hindu organization) के लोग गाड़ी में ठूंस-ठूंसकर पशु (stuffed animal)ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, लेकिन आज सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर मार्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकली एक महिला ने एक गाड़ी में सात-आठ पशु ठूंसकर (stuffed animal) ले जाते एक व्यक्ति को देखा और गाड़ी रुकवाकर हिंदू संगठन (Hindu organization) तथा एरोड्रम पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताते हैं कि चालक गाड़ी छोडक़र भाग गया।सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर क्षेत्र में रहने वाली दीपाली सोनी मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकली थीं। इस दौरान उन्होंने एक गाड़ी में सात-आठ पशुओं को ठूंसकर भरा देखा और गाड़ी के सामने खड़ी हो गईं। उन्होंने पुलिस और हिंदू जागरण मंच के कन्नू मिश्रा (Kannu Mishra of Hindu Jagran Manch) सूचना दी। कुछ ही देर में संगठन के लोग और पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब तक गाड़ी चालक गाड़ी छोडक़र भाग गया।


    मिश्रा ने बताया कि ये पशु वध के लिए ले जाए जा रहे थे। सभी पशुओं की हालत बेहद ही कमजोर थी। महिला की सूचना के चलते इनकी जान बच गई। पुलिस गाड़ी और पशुओं को जब्त कर थाने ले गई। अब पशुओं को निगम द्वारा संचालित गोशालाओं (Gaushalas) को सौंपा जाएगा. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जाएगी। ज्ञातव्य है कि इसके पहले भी शहर में कई बार हिंदू संगठन (Hindu organization) और पुलिस के लोग वध के लिए ले जा रहे पशुओं को जब्त (confiscated animals) कर चुके हैं। कई बार इसके चलते विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है, लेकिन यह पहला मामला है जब एक महिला ने इस तरह हिम्मत दिखाई और पशुओं की वध से पहले जान बचाई।

    Share:

    कब है कार्तिक पूर्णिमा? इस दिन इन कामों करना होगा शुभ, लेकिन गलती से भी न करें ये काम

    Wed Nov 17 , 2021
    कार्तिक माह की पूर्णिमा 19 नवंबर 2021 के दिन पड़ रही है। इस दिन देशभर में लोग भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करेंगे। इस दिन देवों द्वारा दिवाली भी मनाई जाती है। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima ) को देव दिवाली (dev diwali) के नाम से भी जाना जाता है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved