• img-fluid

    प्रेग्नेंट नुसरत भरूचा के पीछे पड़ी डरावनी डायन

  • November 17, 2021

    मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं। किसी की शूटिंग जारी है तो कोई रिलीज के लिए तैयार है। वहीं, इन सबके बीच नुसरत भारूचा (Nushrratt Bharuccha) की आने वाली एक हॉरर फिल्म ‘छोरी’ (horror movie Chhorii Trailer) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज(Trailer Release) हुआ है। जिसका एक-एक सीन चौंकाने वाला है। फिल्म में नुसरत भारूचा (Nushrratt Bharuccha) एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में एक डरावनी डायन नुसरत भारूचा (Nushrratt Bharuccha) के पीछे पड़ी नजर आ रही है।



    फिल्म ‘छोरी’ के ट्रेलर की शुरुआत में देखने को मिलता है कि प्रेग्नेंट नुसरत भारूचा (Nushrratt Bharuccha) किसी से भागते हुए एक अजीब सी जगह पहुंच जाती हैं। शुरू में उनके साथ एक लड़का भी नजर आता है लेकिन बाद में दिखाई देता है कि वो अकेले ही भटकते-भटकते किसी एक अजीब से गांव में पहुंच जाती हैं। जहां पर पहुंचते ही कुछ चौंकाने वाली घटनाएं शुरू हो जाती हैं। ट्रेलर के एक-दो सीन्स में डायन भी नजर आ रही है। इस डायन का प्रेग्नेंट महिलाओं से किसी तरह का डरावना इतिहास जुड़ा है।

    बता दें कि ये फिल्म एक अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म ‘लपाछपी’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ‘छोरी’ अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में मीता वशिष्ट, राजेश जैस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 26 नवंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आ रही है।

    Share:

    कॉमेडियन वीर दास का विवादित बयान 'भारत में दिन में होती है महिलाओं की पूजा, रात में होता है गैंगरेप', मचा हंगामा

    Wed Nov 17 , 2021
    मुंबई। एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Actor and Comedian Vir Das) अपनी कॉमेडी से ज्यादा अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में आते रहते हैं. अब एक बार फिर वह भारत में महिलाओं की स्थिति को लेकर दिए एक बयान के चलते मुश्किल में उलझ चुके हैं. वीर दास (Vir Das) जब अपने इस विवादित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved