रीवा। जिले के लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिडरिया में मंगलवार शाम को जमीन के विवाद में सेना के जवान ने अपने माता-पिता को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल माता-पिता को सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पिडरिया के रहने वाले भारतीय सेना के जवान अभिषेक पांडेय (30) दिवाली के अवकाश पर गांव आया था। कुछ दिनों से पिता अंबिका पांडेय (52) और मां शीला पांडेय (48) के साथ उसका जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि अंबिका पांडेय ने अपने छोटे भाई को बंटवारे में 2 डिसमिल ज्यादा जमीन दे दी थी। इसी को लेकर मंगलवार शाम को उसका चाचा से फिर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि कहासुनी के दौरान जवान अभिषेक पांडेय आक्रोशित हो गया और कमरे से अपनी लाइसेंसी बंदूक लाकर चाचा को मारने दौड़ा। इस दौरान पिता अंबिका पाण्डेय ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो जवान ने अपने पिता के पैर में दो गोली और माता के हाथ में एक फायर कर गोली मार दी। ग्रामीणों ने आनन-फानन में पुलिस सहित डायल 100 को सूचना दी। पुलिस घायलों को लेकर मऊगंज अस्पताल पहुंची, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved