• img-fluid

    भोपाल में 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप 25 नवम्बर से

  • November 17, 2021

    • 10 दिसंबर तक विभिन्न राज्यों के शूटर्स दिखाएंगे अपना जौहर

    भोपाल। राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद राजधानी भोपाल पुन: राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के लिये तैयार है। आगामी 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी (Madhya Pradesh State Shooting Academy) में 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप (64th National Shooting Championship) का आयोजन किया जायेगा। चैम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों के लगभग 5 हजार शूटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

    प्रदेश की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंगलवार को अकादमी में चैम्पियनशिप की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न शूटिंग रेंज, दर्शकों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों की बैठक व्यवस्था, उनके रहवास और भोजन, प्रशिक्षकों और वालेंटियर्स के ड्रेस कोड, मशीनरी, आर्मरी आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। हाई परर्फार्मेंस प्रशिक्षक मनशेर सिंह ने तैयारियों की जानकारी दी।

    खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और खेल, युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इस चैम्पियनशिप को हर स्तर पर सफल बनाना ही है। इसके लिये कोई कसर न छोड़े। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिये गौरव की बात है कि हमारी अकादमी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मद्देनजर एनआरएआई ने रायफल शूटिंग की राष्ट्रीय चेम्पियनशिप के लिये भोपाल अकादमी को चुना है। इसके पूर्व खेल मंत्री ने मध्यप्रदेश वॉटर स्पोर्टस अकादमी का भी निरीक्षण किया।

    Share:

    भोपाल: मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड को मिला गोल्ड स्कॉच अवार्ड

    Wed Nov 17 , 2021
    – महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल कार्यक्रम और ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर के लिए मिला अवार्ड भोपाल। मप्र पर्यटन के प्रमुख सचिव और टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध निदेशक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के महिला सुरक्षा और कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में किये गए नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved