• img-fluid

    थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के बोन मैरो ट्रांसप्लांट हेतु किये ब्लड टेस्ट, दिये परामर्श

  • November 16, 2021

    उज्जैन। माधव सेवा न्यास एवं थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय एचएलए और ओपीडी कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों के बोन मैरो ट्रांसप्लांट हेतु ब्लड टेस्ट एवं अन्य परामर्श बड़ोदा के डॉ. शैलेश लवाना के मार्ग दर्शन में दिया गया। आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम के अतिथि विधायक पारस जैन, विजय केवलिया, अमृत भाई सोनी, डॉ. शैलेश लवाना बड़ोदा आदि उपस्थित रहे। विधायक जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीमार व्यक्ति में आत्मबल और आत्मविश्वास हो तो समस्त जानलेवा बीमारियों अथवा किसी भी समस्या का समाधान मिल सकता है।


    वहीं केवलिया ने सेवा से सामथ्र्य का सृजन होता है, का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे परिवार में 14 सदस्य है और सभी ने नियमित रक्तदान किया और ऐसा करते रहने पर भी किसी को भी आज तक कोई शिकायत नही हुई, अपितु और सामथ्र्य बड़ा है। श्री केवलिया ने कहा कि थैलेसीमिया बीमारी से पीडि़त बच्चों की सहायतार्थ माधव सेवा न्यास ने प्रतिवर्ष दो बार रक्तदान शिविर आयोजित कर सैकड़ों रक्त इकाइयों का सहयोग समाज से करवाया है। कार्यक्रम में कैलाश सोनी, आनंद सोनी एमएस लोहिया उपस्थित थे।

    Share:

    ट्रेक्टर चोरी किया और उसके कई हिस्से कर बेच दिया, ऐसा गिरोह भी उज्जैन में

    Tue Nov 16 , 2021
    चोरों के पकड़ाने के बाद पुलिस ने खरीददारों को लिया हिरासत में-पूछताछ जारी कई दिनों से चलन रहा है उज्जैन में चोरी किए वाहनों की खुलाई का काम उज्जैन। पिछले माह मुल्लापुरा क्षेत्र से दो ट्रेक्टर चोरी हुए थे जिसके अलग-अलग कल पुर्जे पुलिस ने जब्त किए हैं तथा आरोपियों ने चुराए ट्रेक्टर को उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved