• img-fluid

    सिद्धबाबा पहाड़ी पर आबाद जुआ फड़ पर Crime Branch की दबिश

  • November 16, 2021

    • 1 लाख 33 हजार की नगदी बरामद, घमापुर थाने की भूमिका संदिग्ध

    जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्रातंर्गत सिद्धबाबा पहाड़ी हनुमान मंदिर के पास लंबे समय से चल रहे दीपू ठाकुर के जुआं फड़ पर बीती रात क्राईम ब्रांच व पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश दी। जहां पुलिस ने घेराबंदी कर 26 जुआडिय़ों को रंगे हाथों इक्का-बली पर दांव लगाते हुए दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने एक लाख 33 हजार रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये है। बताया जा रहा है कि उक्त जुआं लंबे अर्से से पुलिस के संरक्षण में चल रहा था, जिसकी भनक वरिष्ठ अधिकारियों को लगी और स्पेशल टीम ने छापेमार कार्रवाई की। वहीं घमापुर पुलिस पर लग रहे आरोपों की जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।



    प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली कि घमापुर सिद्धबाबा पहाड़ी हनुमान मंदिर के समीप दीपू ठाकुर लंबे अर्से से जुआं फड़ चला रहा है। जहां शहर के विभिन्न हिस्सों के अलावा बाहर के जुआड़ी भी पहुंचकर दांव लगाते है। जिस पर क्राईम ब्रांच और पुलिस की स्पेशल टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। जहां से पुलिस ने 26 जुआडिय़ों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने एक लाख 33 हजार रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें बरामद किये है। बताया जा रहा है कि उक्त जुआं फड़ लंबे समय से चल रहा था, लेकिन स्थानीय थाना पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से पूरा संरक्षण मिल रहा था, जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी और जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से विजय मलिक, अशोक प्रजापति, आशिक शाह, निक्की उर्फ राजकुमार मोर्या, सहबान अंसारी, मनोज धनवानी, शक्ति शर्मा, सहाबुद्दीन, गोलू कोरी, प्रहलाद पटेल, मोदनद्दीन अंसारी, सुनील तिवारी, कमल सिंह चौहान, सहीम मंसूरी, मोहन पटेल, मंजीत ठाकुर, निक्की सारवान, शंकर अहिरवार, मनीष पटेल, शमीम आरिफ, करन कुकरेजा, विनायक वर्मा, समीर खान, सिद्धांत पटेल, प्रदीप खत्री, सुमित सोनकर को दबोचा। जिनके खिलाफ पुलिस ने जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की।

    फड़बाज की तलाश में पुलिस
    बताया जा रहा है कि पुलिस की रेड की जानकारी मिलते ही फड़बाज दीपू ठाकुर मौके से फरार हो गया और उसके फड़ पर बैठे जुआड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने फड़बाज दीपू ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

    ऐशो आराम की सारी व्यवस्थाएं थी उपलब्ध
    बताया जा रहा है कि उक्त फड़ पर दीपू ठाकुर के गुर्गे तैनात रहते थे, जो कि उसके कहने पर जुआडिय़ों को बिड़ी सिगरेट से लेकर शराब तक की व्यवस्था उपलब्ध कराते थे। उक्त कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे है कि आखिर लंबे अर्से से इतना बड़ा फड़ आबाद था, तो स्थानीय पुलिस को भनक क्यों नही लगी, जिस पर स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रहीं है, जिसकी पतासाजी की जा रहीं है।

    स्थानीय पुलिस कर्मियों की फड़बाज से मिलीभगत थी या नहीं, इस संबंध में जांच की जा रहीं है। आरोप लगे है, लेकिन साक्ष्य नहीं मिले है। आरोपों को गंभीरता से लेते हुए उसकी पतासाजी की जा रहीं है। मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
    संजय अग्रवाल, एएसपी

    Share:

    चीन को लेकर बड़ा खुलासा, LAC से सटे गांव में रहने के लिए लोगों को दे रहा ये लालच

    Tue Nov 16 , 2021
    बीजिंग: चीन (China) सीमा विवाद (Border Dispute) को फिर से हवा देने की कोशिशों में लगा हुआ है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन लद्दाख (Ladakh) में जारी तनाव के बीच लोगों को पैसे देकर भारतीय सीमा से लगे इलाकों में बसा रहा है. उसने LAC के आसपास कई आधुनिक गांवों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved