नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE जल्द ही ZTE Libero 5G II स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह वॉटरप्रूफ और धूल प्रतिरोध के साथ आएगा। फोन के डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है। 6.67-इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा, और यह MediaTek के डाइमेंशन 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। इस फोन को सबसे मजबूत बताया जा रहा है। यह एक बजट फोन होगा, जिसमें हर वो चीज होगी, जिसकी यूजर्स को जरूरत होती है। आइए जानते हैं ZTE Libero 5G II के फीचर्स…
ZTE Libero 5G II Camera
फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में तीन लेंस शामिल हैं, जिसमें एक 16MP प्राइमरी, एक 8MP वाइड-एंगल सेंसर, और एक 2MP सेंसर है। कैमरा हार्डवेयर को “सुपर नाइट मोड” और “बैकग्राउंड ब्लर शूटिंग” जैसी सॉफ़्टवेयर सुविधाओं के साथ जोड़ा गया है।
ZTE Libero 5G II स्मार्टफोन
ZTE Libero 5G II को 6.67-इंच का FHD+ (2400×1080) डिस्प्ले मिलता है जिसमें सेल्फी शूटर के लिए सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट होता है। सीपीयू एक मीडियाटेक डाइमेंशन 700 MT6833 2.2GHz ऑक्टा-कोर है और रैम और स्टोरेज क्रमशः 4GB और 64GB है। सुरक्षा के लिए, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
वॉटरप्रूफ होगा ZTE Libero 5G II
ZTE Libero 5G II Battery
ZTE लाइबेरो 5G II 3,900mAh की बड़ी क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है जिसे USB टाइप-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। फोन जापान के स्टेंडर्ड मोबाइल पेमेंट सिस्टम – ओसैफू-कीताई का भी समर्थन करता है। इसके ग्लोबल लॉन्च की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved