img-fluid

कल से मालवा मिल क्षेत्र में कब्जे हटाने का अभियान

November 16, 2021


इंदौर। मालवा मिल चौराहे (malwa mill Square) से लेकर मिल क्षेत्र की कई सडक़ों पर लोगों द्वारा किए गए कब्जे हटाने की कार्रवाई निगम की टीमें कल से शुरू करेंगी।
एक माह पहले नगर निगम (municipal corporation) ने मालवा मिल चौराहे (malwa mill Square) के लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने की प्लानिंग तैयार की थी। उसके बाद क्षेत्र के सब्जी व्यापारियों (vegitable traders) के साथ-साथ दुकानदारों को भी सडक़ तक फैले अपने कब्जे हटाने की चेतावनी दी थी। निगम की टीमें उसी समय कार्रवाई का अभियान शुरू करने वाली थीं, तब पूर्व एमआईसी मेंबर चंदू शिंदे (MIC member chandu shinde) के आग्रह पर व्यापारियों को 15 नवंबर तक का समय दिया गया। अब समयावधि पूरी होने के बाद निगम टीमें कल से मालवा मिल चौराहा और पाटनीपुरा रोड पर कब्जे, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने वाली हैं। इसके लिए पुलिस बल भी मांगा गया है।


Share:

अरब में था 'अफसर', हरदोई में लग गई वैक्सीन, कोरोना रोधी टीकाकरण में नंबर के लिए कर्मियों ने किया खेल

Tue Nov 16 , 2021
हरदोई। कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान का रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदारों ने खेल कर डाला। शाहाबाद निवासी युवक को टीका ऐसी तारीख में लगा दिखा दिया, जब वह अरब में था। पूरे मामले पर अब अफसर लीपापोती की कवायद में लगे हैं। शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला खेड़ा निवासी अफसर अली (34) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved