img-fluid

राजस्थान में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी AIMIM: असदउद्दीन औवेसी

November 16, 2021

जयपुर। असदउद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) राजस्थान (Rajasthan) में 2023 के चुनवी मैदान में उतरेगी, ये ऐलान सोमवार को खुद असदउद्दीन औवेसी(Asaduddin Owaisi) ने जयपुर में किया. औवसी पिछले दिनों भी जयपुर यात्रा पर आए थे, तब से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी पार्टी राजस्थान में चुनाव(Rajasthan Assembly elections) लड़ सकती है. असदउद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने गुप्त रूप से कई लोगों से प्रदेश में पार्टी की जिम्मेदार के लिए मुलाकात भी की, असदउद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि वह राजस्थान में चुनाव लड़ेंगे (Will contest elections in Rajasthan) और उनकी पार्टी राजस्थान(Rajasthan) में अगले डेढ़ महीने में पार्टी संगठन को लेकर खुलासा कर देगी कि किसे कौनसी जिम्मेदारी दी जा रही है.



असदउद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा, “मैं खुद पूरे राजसथान का दौरा करूंगा और उसके बाद हमारी पार्टी 2023 के यहां विधानसभा चुनाव में मजूबती से चुनावी लड़ेगी. मुझे या मेरी पार्टी का भाजपा की बी टीम कहा जाना गलत़ है, ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जहां पर हम चुनाव नहीं लड़ रहे थे और ऐसी सियासी पार्टी बहुत बुरा चुनव हार गईं, जो ये कहती हैं कि कि वे हमारे चुनाव लड़ने से हार गए.”
उन्होंने कहा कि आज अगर हम देश में अल्पसंख्यकों की आवाज़ को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ते हैं तो उसमें गलत क्या है. ये हमारा संवैधानिक अधिकार है.

Share:

विश्‍व के 36 देश दे रहे कोरोना का बूस्‍टर डोज, जानिए भारत की प्‍लानिंग

Tue Nov 16 , 2021
नई दिल्ली। कुछ महीनों तक कोरोना वायरस (Corona virus) की रफ्तार कुंद पड़ने के बाद अब कई यूरोपीय देशों (European countries) में एक बार फिर से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. मरीजों में बढ़ोतरी के बाद कई देश एक विशेष वर्ग को कोरोना की बूस्टर खुराक ( Covid-19 Vaccine Booster Dose) की डोज लगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved