img-fluid

नक्सली कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के खिलाफ माओवादियों का 20 को भारत बंद का एेलान

November 15, 2021


रांची। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Naxalite organization CPI Maoist) ने शीर्ष नक्सली कमांडर (Naxalite Commander) प्रशांत बोस (Prashant Bose) उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी (Sheela Marandi) की गिरफ्तारी (Arrest) के खिलाफ (Against) में 20 नवंबर (20 november) को भारत बंद (Bharat Bandh) का एेलान किया (Announces) है।


भाकपा माओवादी के पूर्वी रिजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रशांत बोस उर्फ किशन दा संगठन के पोलित ब्यूरो के सदस्य और पूर्वी रिजनल ब्यूरो के सचिव हैं। उन्हें और उनकी पत्नी शीला मरांडी को 12 नवंबर को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वे बीमारी के इलाज के लिए जा रहे थे। इन दोनों की अधिक उम्र और बीमारियों का जिक्र करते हुए उनकी रिहाई की मांग की गयी है। संगठन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन दोनों की गिरफ्तारी के खिलाफ 15 से 19 नवंबर तक प्रतिरोध दिवस मनाया जायेगा और 20 नवंबर को भारत बंद कराया जायेगा।

बता दें कि झारखंड पुलिस ने विगत 12 नवंबर को सरायकेला के कांड्रा टोल ब्रिज के पास भाकपा माओवादी नक्सली संगठन में दूसरे नंबर के नेता और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस उर्फ किशन दा उर्फ बूढ़ा और उसकी पत्नी शीला मरांडी को गिरफ्तार किया था। प्रशांत बोस पर झारखंड सहित बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में दो सौ से भी अधिक नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस की विभिन्न एजेंसियां पांच दशकों से उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थीं।

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने प्रशांत बोस की गिरफ्तारी को नक्सल विरोधी अभियान में सबसे बड़ी सफलता बताया है। रविवार को प्रशांत बोस और शीला मरांडी दोनों को सरायकेला की अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। डीजीपी ने बताया कि प्रशांत बोस के पास से नक्सलियों द्वारा वसूले गए डेढ़ लाख रुपये और एक पेन ड्राइव भी बरामद किया गया है। पेन ड्राइव में नक्सली संगठनों के बारे में कई महत्वपूर्ण सूचनाएं हैं। इन दोनों से प्रारंभिक पूछताछ में अनेक बड़ी सूचनाएं हाथ लगी हैं।

Share:

Kartik Aaryan ने CISF ऑफिसर के सामने जोड़े हाथ, जानिए क्या है पूरा मामला

Mon Nov 15 , 2021
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनकी जिंदादिली के लिए भी जाना जाता है. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान वह एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर CISF ऑफिसर के सामने अपने हाथ जोड़ते हुए नजर आए. इस दौरान की कुछ तस्वीरें और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved