• img-fluid

    आपके PF खाते में होंगे दो अलग-अलग अकाउंट, 1 अप्रैल 2022 से सरकार लाने जा रही नया नियम

  • November 14, 2021

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नए इनकम टैक्स नियमों को अधिसूचित किया है. इन नियमों के तहत मौजूदा भविष्य निधि (PF) खातों को दो अलग-अलग खातों में बांट दिया जाएगा. इस कदम से सरकार कर्मचारियों की ओर से पीएम में जमा किए जाने वाले पैसे से हुई कमाई पर टैक्स लगाने में सक्षम हो सकेगी जो सालाना 2.5 लाख रुपये से अधिक हो. इसका मतलब हुआ कि पीएफ खाते के ब्याज से 2.5 लाख से अधिक कमाई होगी तो सरकार उस पर टैक्स लगाएगी.

    इस बारे में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने नियम जारी किए हैं और पीएफ खाते के भीतर दौ अलग-अलग खाते बनाए जाएंगे. इसके बाद, सभी मौजूदा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खातों को टैक्सेबल और नॉन-टैक्सेबल डिपॉजिट खातों में बांट दिया जाएगा. बिना टैक्स लगने वाले खातों में उनका क्लोजिंग अकाउंट शामिल होगा जैसा कि 31 मार्च, 2021 तक था. वित्त मंत्रालय ने 31 अगस्त को नए नियमों को अधिसूचित किया था और बाद में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी सूचित किया गया था.

    पीएफ खाते में क्या होगा बदलाव
    आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ये नियम अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2022 से लागू होने की संभावना है. इस नियम के लागू होने के बाद हर व्यक्ति के पीएफ खाते में दो अकाउंट होंगे. एक अकाउंट होगा जिसमें ब्याज का वह पैसा जमा रहेगा जिस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. दूसरा खाता वह होगा जिसमें टैक्स की देनदारी वाला पैसा जमा होगा.


    पीएफ में जमा रकम से यदि सालाना 2.5 लाख रुपये से अधिक कमाई होती है तो पीएफ आय पर नया टैक्स लागू करने के लिए इनकम टैक्स नियमों में एक नई धारा 9डी शामिल की गई है. टैक्स लगने योग्य ब्याज की गणना के लिए, किसी व्यक्ति द्वारा जमा किए गए टैक्सेबल और नॉन-टैक्सेबल जमा राशि का हिसाब लगाया जाएगा.

    इसके लिए मौजूदा पीएफ खाते के भीतर दो अलग-अलग खातों को बनाए रखना जरूरी होगा. पीएफ खातों में पिछले सभी भुगतानों को एक ही खाते में रखा जाएगा जो टैक्स फ्री होगा. वित्तीय वर्ष 2022 में, हालांकि, प्रत्येक ग्राहक को एक नया पीएफ खाता दिया जाएगा, जहां 2.5 लाख रुपये से अधिक के योगदान पर टैक्स लगेगा.

    क्यों बनाए जाएंगे दो अकाउंट
    यह नियम 1 अप्रैल, 2022 से प्रभावी होगा. टैक्स एक्सपर्ट के अनुसार, सरकार की इस घोषणा ने किसी भी गलतफहमी को दूर कर दिया है और ब्याज गणना को और अधिक सुविधाजनक बना दिया है. इस निर्णय का मकसद ज्यादा कमाई वाले लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के दुरुपयोग से रोकना है. ऐसे लोग इन योजनाओं का लाभ लेकर गारंटीड ब्याज के रूप में टैक्स मुक्त राशि जुटाते हैं.

    बैंक ब्याज की तरह पीएफ के ब्याज की गणना साल-दर-साल आधार पर की जाती है. टैक्स रिटर्न जमा करते समय, टैक्सपेयर्स को अपने पीएफ खातों में 2.5 लाख रुपये से अधिक ब्याज की कमाई को आईटीआर में शामिल करने के लिए बाध्य किया जाएगा.

    यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि 2.5 लाख रुपये की सीमा गैर-सरकारी कर्मचारियों पर लागू होती है, दूसरी ओर 5 लाख रुपये की सीमा सरकारी कर्मचारियों के लिए है. फरवरी 2021 में पिछली बजट घोषणा ने टैक्सबेल इनकम की गणना कैसे की जाएगी, इस बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी थी. न ही यह बताया गया कि इसे नॉन टैक्सेबल जमा राशि से कैसे अलग किया जाएगा.

    Share:

    आम आदमी पार्टी में एक और 'बगावत' के आसार, चन्नी के विरोध कार्यक्रम में नहीं पहुंचे कई विधायक

    Sun Nov 14 , 2021
    नई दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अंतर्विरोध तेज होता जा रहा है। भगवंत सिंह मान को अब तक मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित न करने से नाराज पार्टी विधायक रूपिंदर कौर रूबी के पार्टी छोड़ने के बाद आप में एक और बगावत होने की संभावना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved