भोपाल। राजधानी में सोमवार को आयोजित होने जा रहे जनजातीय गौरव दिवस समारोह (Tribal Pride Day Celebrations) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आएंगे। समारेाह में शामिल होने के लिए आज से आदिवासियों का भोपाल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शाम तक 27 हजार से ज्यादा आदिवासी भोपाल पहुंच जाएंगे, जिन्हें राजधानी के स्कूल-कॉलेजों में ठराया गया है। समारोह स्थल जंबूरी मैदान (Ceremony venue Jamboree Maidan) और रानी कलनापति रेलवे स्टेशन (Rani Kalnapati Railway Station) को एसपीजी ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को बंद कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह जंबूरी मैदानी, रेलवे स्टेशन एवं बरकतउल्लाह विवि पहुंचकर सुरक्षा एवं तैयारियेां का जायजा लिया। उनके साथ पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी, सरकार के मंत्री एवं एसपीजी के अधिकारी भी थे।
पीएम की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को भोपाल दौरे को लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है। सुरक्षा के लिहाज से एक हफ्ते पहले एसपीजी ने भोपाल में सुरक्षा की कमान संभाल ली है। पूरा कार्यक्रम एसपीजी के नियंत्रण में है। पीएम की सुरक्षा के लिए 3 स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जिसमें एसपीजी के अलावाव 2 आईजी 150 अफसरों की टीम तैनात है। प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा के पहले घेरे में एसपीजी कमांडो, दूसरी-तीसरी सुरक्षा में एमपी एसटीएफ के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के साथ और सेंट्रल पैरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल रहेंगे। हॉक फोर्स के कमांडो भी पुलिस को मिले हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। एसपीजी ही सभी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देगी। इनके अलावा 2 आईजी, 5 डीआईजी, 20 एसपी, 40 एडिशनल एसपी, करीब 80 डीएसपी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। मोदी के आगमन को देखते हुए पूर्व से ही शहर भर के आयोजनों को रद्द करने के साथ ही राजनीतिक गतिविधियों को रोक दिया गया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से लगातार मौका मुआयना किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की बाहरी सुरक्षा में करीब 4 हजार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। पुलिस शहर में आने वालों पर नजर रख रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved