img-fluid

डॉल्फिन के ‘प्यार’ में पड़ा व्‍यक्ति, ब्रेकअप के बाद मछली ने की आत्‍महत्‍या, जानें चौंकाने वाले खुलासे

November 14, 2021

वॉशिंगटन। इंसानों और जानवरों के बीच एक अनोखा रिश्ता होता है। एक मालिक और उसके पालतू जानवर के बीच अक्सर भावनाओं के संबंध होते हैं। लेकिन एक शख्स ने दावा किया है कि उसके और एक डॉल्फिन के बीच रिश्ता (The man who fell in ‘love’ of a dolphin) इससे थोड़ा ज्यादा था। शख्स का दावा है कि डॉल्फिन की ओर से ‘सेड्यूस’ करने के बाद उसने साथ सेक्स (sex) किया था। मैल्कॉम ब्रेनर (Malcolm Brenner) नाम के एक व्यक्ति ने अपनी किताब में इसका खुलासा किया है, जिसमें उसने बताया कि समुद्री स्तनपायी(Marine mammal) के साथ महीनों लंबे यौन संबंधों (sexual relations) के बाद जब दोनों का ‘ब्रेकअप’ हुआ तो डॉल्फिन ने सुसाइड कर ली।
हैरान कर देने वाले इन दावों पर विश्वास करना मुश्किल है। लेकिन ‘द सन’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रेनर ने 1970 के दशक में फ्लोरिडा के सरसोता में अपने वाटर पार्क होम में छह महीने तक ‘डॉली’ डॉल्फिन के साथ सेक्स करने की बात को स्वीकार किया है। ‘द मिरर’ से बात करते हुए ब्रेनर ने कहा कि डॉल्फिन ने उसे सेड्यूस किया था। 70 के दशक में ब्रेनर एक कॉलेज स्टूडेंट थे इसलिए उन्हें डॉली के पूल में जाने की कोई मनाही नहीं थी। वह कहते हैं कि तैरने के दौरान डॉल्फिन खुद उनके पास आई थी।



डॉली ने जानबूझकर रोक ली थी सांस
ब्रेनर ने कहा कि डॉल्फिन के साथ संबंधों को मैंने ‘रिलेशनशिप’ नाम दिया क्योंकि यह वही था। पार्क के बंद होने के बाद डॉली को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन ब्रेनर से मिलने के नौ महीने बाद उसकी मौत हो गई। ब्रेनर का दावा है कि डॉली ने जानबूझकर अपनी सांस रोककर आत्महत्या कर ली। डॉल्फिन के सुसाइड के दावों को लेकर वैज्ञानिकों की अलग-अलग राय है। हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब किसी जलीय जंतु के ‘आत्महत्या’ से मरने की सूचना मिली है।

कुत्ते के साथ भी संबंध बनाने की कोशिश
ब्रेनर ने कहा कि डॉली की मौत के बाद वह पांच साल के डिप्रेशन में चला गया था। हैरान करने वाली बात यह है कि ब्रेनर का पहली बार किसी जानवर के साथ सेक्स डॉली के साथ नहीं था। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने स्वीकार किया कि एक किशोर के रूप में उन्होंने अपने परिवार के कुत्ते के साथ भी संबंध बनाने की कोशिश की थी। ब्रेनर की किताब ‘Wet Goddess’ 2010 में आई थी जिसमें उन्होंने डॉली के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलासा किया था।

Share:

इस सुपरस्टार को देख Salman Khan ने बनाई बॉडी, Ranveer Singh के सामने किए दिलचस्प खुलासे

Sun Nov 14 , 2021
मुंबई। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मे अभिनेता सलमान खान अगले महीने की 27 तारीख को 56 साल के हो जाएंगे। इस उम्र में भी सलमान खान की फिटनेस देख लोग अक्सर दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘अंतिम’ में उन्होंने अपने शरीर सौष्ठव का खुलकर प्रदर्शन किया है। उनकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved