img-fluid

रकुल प्रीत ने फटा कॉन्डम पैकेट पकड़ शेयर की फोटो, खुद को बताया छतरीवाली

November 14, 2021

मुंबई। बॉलीवुड जगत (Bollywood world) में अब एक ऐसा दौर शुरू हो गया है, जब सितारे लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए उत्सुक हो रहे हैं. आम लोगों की समस्याओं को मेन स्ट्रीम(main stream) में लाने के लिए ये सितारे अब ज्यादा उत्सुक रहते हैं. तभी तो हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अपनी नई फिल्म का शूट शुरू किया तो सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर को लेकर धमाल ही मच गया.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है कि कौई भी दंग रह जाए. उनके हाथ में बड़ा सा कॉन्डम का पैकेट(condom packet) फटा हुआ दिख रहा है. जिस पर लिखा है ‘छतरीवाली'(Chhatriwali). इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘बिन मौसम बरसात कभी भी हो सकती है, अपनी छतरी तैयार रखिए. पेश करते हैं ‘छतरीवाली’ (Chhatriwali) का पहला लुक.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

फिल्म में रकुल प्रीत (Rakul Preet Singh) के अलावा सुमित व्यास, सतीश कौशिक, राजेश तैलंग, प्राची शाह और रिवा अरोड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. ‘छतरीवाली’ को रॉनी स्क्रूवाला प्रड्यूस कर रहे हैं और हाल में लखनऊ में इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म के अलावा रकुलप्रीत जल्द ही ‘अटैक’, ‘मेडे’, ‘डॉक्टर जी’ और ‘थैंक गॉड’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं.



आपको बता दें, रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को एक हैरान करने वाली खबर सुनाई थी. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपने प्यार भरे रिश्ते का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया था कि वो बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) को डेट कर रही हैं. इस पोस्ट के साथ ही रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने एक प्यार भरी तस्वीर भी शेयर की थी.
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपनी इस रोमांटिक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, ‘थैंक यू माई लव… तुम इस साल मुझे बर्थडे गिफ्ट के तौर पर मिले हो. मेरी जिंदगी में और रंग भरने के लिए तुम्हारा शुक्रिया… मुझे लगातार इतना हंसाने के लिए तुम्हारा धन्यवाद… हम दोनों मिलकर अब और भी यादें संजोने वाले हैं.’ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) की तस्वीर आते ही वायरल हो गई थी.

Share:

‘सुहागरात’ पर दिए बयान को लेकर कन्नड़ अभिनेत्री रचिता राम का हो रहा जमकर विरोध

Sun Nov 14 , 2021
मुंबई। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री (kannada film industry) की ‘डिंपल क्वीन’ कही जाने वाली अभिनेत्री रचिता राम (Actress Rachita Ram) के एक बयान पर इन दिनों खूब बवाल मचा हुआ है। रचिता राम (Rachita Ram) अपनी आने वाली फिल्म ‘लव यू रच्चू’ (Love You Rachchu) को लेकर चर्चा में हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved