img-fluid

दिल्लीः विशेषज्ञों की राय, प्रदूषण से बचना है तो बार-बार बदलना होगा मास्क

November 14, 2021

नई दिल्ली। दिवाली के बाद से एक हफ्ते से अधिक समय से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) वायु प्रदूषण (air pollution) की चपेट में है और धुंध की चादर ओढ़े हुए है। कोरोना के चलते मास्क का प्रयोग पहले से ही हो रहा है लेकिन ये प्रदूषण के खिलाफ भी जरूरी हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क को बार- बार बदलने की जरूरत है।

दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक
अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. राजेश चावला का कहना है कि राजधानी के अधिकांश हिस्सों में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) का स्तर ‘खतरनाक’ तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा, ‘हवा में दो प्रमुख घटक पीएम 10 और पीएम 2.5 हैं. और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक तक पहुंच गया है।’


शरीर में गया पीएम 2.5 तो होगी मुसीबत
चावला ने कहा, ‘पीएम 2.5 एक बहुत ही बारीक कण है. जब यह आपके शरीर के अंदर जाता है, तो यह फेफड़ों की परिधि तक जा सकता है और यहां तक ​​कि एल्वियोली (फेफड़ों के आंतरिक भाग) तक भी पहुंच सकता है। यह रिएक्शन कर सकता है और बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है. वहां से यह खून में भी समा सकता है। पीएम 2.5 न केवल आंखों और गले में जलन जैसी बीमारी का कारण बनता है, बल्कि फेफड़ों की पुरानी बीमारी, स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थिति भी पैदा करता है. गंभीर परिस्थितियों में मरने की संभावना भी अधिक हो जाती है।’

एन95 मास्क बेहतर विकल्प
उन्होंने बताया कि “थ्री-प्लाई मास्क पीएम 3 से ऊपर के कणों से रक्षा कर सकता है. यह पीएम 2.5 से लगभग 60% सुरक्षा देता है. लेकिन अगर आप पीएम 2.5 से पूरी सुरक्षा चाहते हैं, तो एन95 मास्क को अपनाना सबसे अच्छा विकल्प है. डॉ प्रदूषण का स्तर इतना अधिक होने के कारण डॉक्टर ने यह भी सलाह दी कि लोगों को बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनना चाहिए।

Share:

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 27 नक्सलियों को मार गिराया, 4 जवान घायल

Sun Nov 14 , 2021
नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli of Maharashtra) क्षेत्र में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. C-60 महाराष्ट्र पुलिस(Maharastra Police) के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 27 नक्सलियों का सफाया (27 Naxalites killed) कर दिया है. खबर है कि और भी नक्सली इस कार्रवाई में मार गिराए गए हैं. जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved