हेग। दिल्ली (Delhi) के रहने वाले दो सगे भाइयों विहान और नव अग्रवाल (Vihaan and Nav Agarwal) को अंतरराष्ट्रीय चिल्ड्रन पीस पुरस्कार (International Children’s Peace Award) दिया गया है। उन्हें ये पुरस्कार अपने घर में कूड़ा और प्रदूषण घटाने तथा पेड़ लगाने संबंधित परियोजना शुरू करने के लिए दिया गया है। नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्याथी (Kailash Satyarthi honored with Nobel Peace Prize) ने शनिवार को हेग में दोनों भाइयों को ये पुरस्कार प्रदान किया।
इस पुरस्कार के तहत दोनों भाइयों को पढ़ाई और देखभाल के लिए अनुदान और एक लाख यूरो यानी करीब 85 लाख रुपये का फंड मिलेगा जिसका आधा हिस्सा उनके प्रोजेक्ट को जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved