• img-fluid

    शहर में दिवाली के बाद कल पहली बार सबसे कम रहा प्रदूषण

    November 13, 2021

    • हवा में कम हुआ प्रदूषण के जहर का असर, अब भी आंकड़ा 128 पर, दिवाली के दिन औसत पहुंचा था 382 तक

    इंदौर। दिवाली (Diwali) पर शहर में हुई आतिशबाजी (Fireworks)  से फैले प्रदूषण  (Pollution)का असर अब एक सप्ताह बाद हवा में कम होता नजर आ रहा है। कल शहर (City) में दिवाली के बाद से सबसे कम प्रदूषण दर्ज किया गया। शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 128 रहा, जबकि दिवाली पर यह 382 दर्ज किया गया था। [relppost]

    मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) (MPPCB) द्वारा शहर में वायु प्रदूषण की पूरे समय मॉनिटरिंग की जाती है। दिवाली के दिन इस पर विशेष नजर रखी गई थी। इस दौरान प्रदूषण का अधिकतम स्तर जहां 900 तक पहुंचा था, वहीं दिन का औसत 382 दर्ज किया गया था, जो आम दिनों से चार गुना और पिछली दिवाली से दोगुने के बराबर था। दिवाली के बाद भी हवा में प्रदूषण का असर बना रहा। अब एक सप्ताह बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आ रही है। कल प्रदूषण का स्तर दिवाली के बाद सबसे कम 128 दर्ज किया गया। हालांकि यह भी सामान्य से ज्यादा है। शहर में आम दिनों में प्रदूषण का स्तर 100 के आसपास रहता है और कई बार तो यह 100 से भी नीचे जाता है।

    एक नजर दिवाली से अब तक दर्ज प्रदूषण पर
    तारीख एक्यूआई
    4 नवंबर 382
    5 नवंबर 319
    6 नवंबर 211
    7 नवंबर 177
    8 नवंबर 207
    9 नवंबर 224
    10 नवंबर 205
    11 नवंबर 163
    12 नवंबर 128
    (जानकारी एमपीपीसीबी के मुताबिक)
    ऐसे समझें प्रदूषण के स्तर को
    0 से 50 अच्छा (गुड)
    50 से 100 संतोषजनक (सेटिस्फेक्टरी)
    100 से 200 मध्यम (मोडरेट)
    200 से 300 खराब (पुअर)
    300 से 400 बहुत खराब (वेरी पुअर)
    400 से 500 अति गंभीर (सीवर)

    दो दीन प्रदूषण का स्तर रहा 200 से नीचे
    दिवाली के दिन से अब तक में सिर्फ दो दिन प्रदूषण का स्तर 200 से नीचे रहा है। 7 नवंबर को एक्यूआई 177 पर पहुंचा था। गुरुवार को यह 163 पर रहा और कल यह 128 पर पहुंचा। अधिकारियों की माने तो आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट आने की उम्मीद है।

    Share:

    3 नंबर को सबसे पहले शतप्रतिशत वैक्सीनेशन वाली विधानसभा बनाएंगे

    Sat Nov 13 , 2021
    कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने लिया संकल्प इंदौर। 3 नंबर विधानसभा (Assembly) को सबसे पहले शतप्रतिशत वैक्सीनेशन (vaccination) वाली विधानसभा बनाने के लिए विधायक आकाश विजयवगर्पय (Vijayavagarpaya) ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 5 सूत्र दिए और इस पर काम करने को कहा। भाजपा कार्यालय (BJP Office) में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं (workers) को शतप्रतिशत वैक्सीन लगवाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved